मुरैना: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 जनवरी यानि शनिवार को चंबल प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे चंबल नदी में घड़ियालों को छोड़ेंगे. साथ ही वन्य जीव पर्यटन अभियान की शुरुआत करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जारी है. शुक्रवार की शाम डीआईजी चंबल रेंज, एएसपी मुरैना और डीएसपी हेडक्वार्टर मुरैना सहित अन्य अधिकारीयों ने कार्यक्रम स्थल चंबल राजघाट स्थित चंबल सफारी का मौका मुआयना किया. इस दौरान फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
अधिकारियों ने तैयारियों को लिया जायजा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को चंबल राजघाट पहुंचेंगे. यहां चंबल सफारी से घड़ियाल के 38 बच्चों को नदी में रिलीज कर वन्य जीव पर्यटन अभियान का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि "वन्य जीव पर्यटन की दिशा में मध्य प्रदेश महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है. प्रकृति ने प्रदेश को कई वरदान दिए हैं. सघन वन, वृक्षों की विविधता के साथ-साथ वन्य-प्राणियों की विविधता भी मध्य प्रदेश में देखने को मिलती है. वनों और वन्य-प्राणियों से मध्य प्रदेश की एक अलग पहचान बनी है."
सबसे ज्यादा चंबल नदी में पाए जाते हैं घड़ियाल
मध्य प्रदेश जनसंपर्क से मिली जानकारी के मुताबिक बाघ, तेंदुआ और घड़ियाल जैसे प्राणियों की सर्वाधिक संख्या वाला राज्य मध्य प्रदेश है. देश में ही नहीं पूरे विश्व में सर्वाधिक घड़ियाल चंबल नदी में पाए जाते हैं. अगर गिनती की जाए तो विश्व में लगभग तीन हजार घड़ियाल होंगे. इनमें से 85 प्रतिशत सिर्फ चंबल नदी में पाए जाते हैं. यही नहीं चम्बल में लुप्तप्राय घड़ियाल लाल मुकुट वाले, छत कछुआ और लुप्तप्राय गांगेय डॉल्फिन भी पाई जाती है.
वन्यजीव जन जागरण और पर्यटन बढ़ाओ अभियान की शुरुआत मध्यप्रदेश सरकार की ओर से की जा रही है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 3, 2025
मैं कल मुरैना जिले के घड़ियाल अभयारण्य जा रहा हूँ, जहाँ वन विभाग द्वारा घड़ियाल संरक्षण का अद्भुत कार्य किया जा रहा है। pic.twitter.com/vJ0kFE1liB
मुख्यमंत्री घड़ियालों को चंबल में करेंगे रिलीज
बता दें कि मुरैना के देवरी घड़ियाल पालन केंद्र में घड़ियाल की अलग-अलग प्रजातियों के बच्चों का पालन किया जाता है. यहां घड़ियाल प्रजाति की वंश वृद्धि के लिए क्रत्रिम वातावरण तैयार किया जाता है. वर्ष 1975 से 1977 तक विश्व व्यापी नदियों के सर्वे के दौरान 200 घड़ियाल पाए गए थे, जिनमें से 46 घड़ियाल चंबल नदी में मिले थे. वर्तमान समय में सेंटर में बड़े हो चुके घड़ियालों को सीएम शनिवार को चंबल नदी में रिलीज करेंगे.
- जैसा लोग कहेंगे वैसा होगा मध्य प्रदेश का बजट, अधिकारी सिर्फ 4 दिन में सबकुछ देंगे समेट
- जहरीले कचरे पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, मोहन यादव ने ली गारंटी, जानें एक्सपर्ट की राय
चप्पे-चप्पे पर तैनात होंगे जवान
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले शुक्रवार की शाम डीआईजी चम्बल रेंज, एएसपी, डीएसपी हेडक्वार्टर मुरैना सहित अन्य अधिकारीयों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. इस दौरान वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. डीएसपी हेडक्वार्टर विजय भदौरिया ने बताया कि "मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मुरैना से चंबल राजघाट तक सुरक्षा के लिए 500 से 600 पुलिस जवान तैनात रहेंगे. चंबल राजघाट पर तैयारियों का जायजा लिया गया है."