ETV Bharat / state

विदिशा में कड़ाके की ठंड में बच्चों से पढ़ाई की जबरन जिद, एवीबीपी ने मचाया हंगामा - ABVP PROTEST AGAINST PRIVATE SCHOOL

विदिशा में एक निजी स्कूल की मनमानी के खिलाफ एबीवीपी ने धरना दिया. स्कूल प्रबंधन पर शासन के आदेशों की अनदेखी का आरोप लगाया.

ABVP PROTEST AGAINST PRIVATE SCHOOL
एवीबीपी ने निजी स्कूल के खिलाफ किया प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 10:46 PM IST

विदिशा: प्रदेश में कड़ाके की ठंड को देखते हुए शासन ने सभी शासकीय और निजी स्कूलों में 4 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है. इसके बावजूद यहां एक निजी कॉन्वेंट स्कूल ने 2 जनवरी से ही कक्षाएं शुरू कर दीं. कड़ाके की ठंड में बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं. ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के सामने प्रदर्शन किया और प्रशासन से स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिया धरना

विदिशा में एक निजी स्कूल की मनमानी के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धरना दिया. प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रबंधन पर शासन के आदेशों की अनदेखी का आरोप लगाया.

विदिशा में कड़ाके की ठंड में बच्चों से पढ़ाई की जबरन जिद (ETV Bharat)

एबीवीपी के नगर मंत्री प्रबल शर्मा का आरोप है कि "शासन के आदेश के बावजूद स्कूल प्रबंधन बच्चों को सर्द मौसम में स्कूल आने के लिए मजबूर कर रहा है और बच्चों को आना पड़ रहा है. स्कूल प्रबंधन इसके पीछे सिलेबस पूरा नहीं होने की बात कर रहा है. यदि ऐसा था तो स्कूल प्रबंधन ने 22 दिसंबर से छुट्टी क्यों कि. उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है."

akhil bhartiya vidyarthi parishad against private school
विदिशा में कड़ाके की ठंड में स्कूल खोलने पर एबीवीपी ने किया हंगामा (ETV Bharat)

'जांच के बाद होगी कार्रवाई'

बता दें कि शासन ने कड़ाके की ठंड के चलते प्रदेश के सभी शासकीय और निजी स्कूलों में 4 जनवरी तक छुट्टी घोषित की है. धरने की जानकारी मिलते ही तहसीलदार डॉ. अमित ठाकुर और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. तहसीलदार डॉ अमित ठाकुर का कहना है कि "एबीवीपी की ओर से ज्ञापन दिया गया है और इसे जिला शिक्षा विभाग को जांच के लिए दिया गया है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी."

विदिशा: प्रदेश में कड़ाके की ठंड को देखते हुए शासन ने सभी शासकीय और निजी स्कूलों में 4 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है. इसके बावजूद यहां एक निजी कॉन्वेंट स्कूल ने 2 जनवरी से ही कक्षाएं शुरू कर दीं. कड़ाके की ठंड में बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं. ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के सामने प्रदर्शन किया और प्रशासन से स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिया धरना

विदिशा में एक निजी स्कूल की मनमानी के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धरना दिया. प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रबंधन पर शासन के आदेशों की अनदेखी का आरोप लगाया.

विदिशा में कड़ाके की ठंड में बच्चों से पढ़ाई की जबरन जिद (ETV Bharat)

एबीवीपी के नगर मंत्री प्रबल शर्मा का आरोप है कि "शासन के आदेश के बावजूद स्कूल प्रबंधन बच्चों को सर्द मौसम में स्कूल आने के लिए मजबूर कर रहा है और बच्चों को आना पड़ रहा है. स्कूल प्रबंधन इसके पीछे सिलेबस पूरा नहीं होने की बात कर रहा है. यदि ऐसा था तो स्कूल प्रबंधन ने 22 दिसंबर से छुट्टी क्यों कि. उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है."

akhil bhartiya vidyarthi parishad against private school
विदिशा में कड़ाके की ठंड में स्कूल खोलने पर एबीवीपी ने किया हंगामा (ETV Bharat)

'जांच के बाद होगी कार्रवाई'

बता दें कि शासन ने कड़ाके की ठंड के चलते प्रदेश के सभी शासकीय और निजी स्कूलों में 4 जनवरी तक छुट्टी घोषित की है. धरने की जानकारी मिलते ही तहसीलदार डॉ. अमित ठाकुर और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. तहसीलदार डॉ अमित ठाकुर का कहना है कि "एबीवीपी की ओर से ज्ञापन दिया गया है और इसे जिला शिक्षा विभाग को जांच के लिए दिया गया है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.