विदिशा: प्रदेश में कड़ाके की ठंड को देखते हुए शासन ने सभी शासकीय और निजी स्कूलों में 4 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है. इसके बावजूद यहां एक निजी कॉन्वेंट स्कूल ने 2 जनवरी से ही कक्षाएं शुरू कर दीं. कड़ाके की ठंड में बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं. ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के सामने प्रदर्शन किया और प्रशासन से स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिया धरना
विदिशा में एक निजी स्कूल की मनमानी के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धरना दिया. प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रबंधन पर शासन के आदेशों की अनदेखी का आरोप लगाया.
एबीवीपी के नगर मंत्री प्रबल शर्मा का आरोप है कि "शासन के आदेश के बावजूद स्कूल प्रबंधन बच्चों को सर्द मौसम में स्कूल आने के लिए मजबूर कर रहा है और बच्चों को आना पड़ रहा है. स्कूल प्रबंधन इसके पीछे सिलेबस पूरा नहीं होने की बात कर रहा है. यदि ऐसा था तो स्कूल प्रबंधन ने 22 दिसंबर से छुट्टी क्यों कि. उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है."
- ला नीना का बर्फीला झोंका ठंड करेगा चौगुना, IMD का खतरे वाला बेल, सावधान रहे राज्य
- एमपी में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, 45 जिलों में बारिश व ओलावृष्टि, IMD की भयंकर आंधी-तूफान की चेतावनी
'जांच के बाद होगी कार्रवाई'
बता दें कि शासन ने कड़ाके की ठंड के चलते प्रदेश के सभी शासकीय और निजी स्कूलों में 4 जनवरी तक छुट्टी घोषित की है. धरने की जानकारी मिलते ही तहसीलदार डॉ. अमित ठाकुर और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. तहसीलदार डॉ अमित ठाकुर का कहना है कि "एबीवीपी की ओर से ज्ञापन दिया गया है और इसे जिला शिक्षा विभाग को जांच के लिए दिया गया है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी."