बड़े कोबरा के साथ रसोई में बर्तनों में खेल रहे थे बेबी कोबरा, तीनों का रेस्क्यू - Rescue of Cobra with Baby Cobra - RESCUE OF COBRA WITH BABY COBRA
Published : Aug 12, 2024, 4:52 PM IST
कोटा : बारिश के सीजन में लगातार शहर में सांप निकलने के मामले सामने आ रहे हैं. कोटा शहर में एक ही घर में तीन सांप निकालने का मामला सामने आया है. इनमें दो कोबरा के बच्चे भी शामिल हैं. यह सांप आंवली रोजड़ी गांव में टांड़ पर बैठा हुआ था. सबसे पहले उनके घर में एक 3 फीट लंबा कोबरा नजर आया. यह कोबरा कमरे में बैठा हुआ था. इसको देखने के कुछ मिनट बाद ही रसोई में बर्तन के बीच दो छोटे सांप भी नजर आए. यह बर्तनों में खेल रहे थे और करीब एक-एक फिट लंबे हैं. स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने तीनों को पकड़ा और उन्हें जंगल में रिलीज किया है.