Watch video : सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत की मूर्ति बनाकर मॉस्को में आतंकवादी हमले की निंदा की - Sand artist Sudarsan Pattnaik - SAND ARTIST SUDARSAN PATTNAIK
Published : Mar 24, 2024, 5:11 PM IST
ओडिशा के पुरी में रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने मॉस्को में क्रोकस कॉन्सर्ट हॉल पर बंदूकधारियों के हमले की निंदा करने के लिए रेत की एक मूर्ति बनाई. बता दें कि शुक्रवार को आईएसआईएस आतंकियों ने मॉस्को के क्रोकस कॉन्सर्ट हॉल पर हमला कर दिया था जिसमें कम से कम 143 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए. सुदर्शन पटनायक ने अपनी कलाकृति के जरिए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि दी गई. इस कलाकृति को बनाने के लिए पटनायक ने 4 टन रेत का प्रयोग और इसे बनाने लगभग 5 घंटे का समय लगा.