कोलकाता की डॉक्टर से दरिंदगी के विरोध में कोटा में अनूठा प्रदर्शन, देखें वीडियो - Protest in Kota - PROTEST IN KOTA
Published : Aug 14, 2024, 4:22 PM IST
कोटा : कोलकाता में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के मामले में पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में कोटा में भी अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेश महासचिव डॉ. दुर्गा शंकर सैनी के नेतृत्व में बुधवार को काला दिवस मनाया गया. अधिकांश चिकित्सक काली पट्टी बांधकर पहुंचे थे, जबकि डॉ. सैनी ने खुद ब्लैक जैक कमांडो के रूप में प्रदर्शन किया. उन्होंने काली ड्रेस पहनी, यहां तक की सिर पर काला हेलमेट भी लगाया. साथ ही डॉक्टर से होने वाले दुर्व्यवहार और घटनाओं पर सख्त कानून बनाने की मांग की. उन्होंने महिला चिकित्सक को न्याय दिलाने और हत्यारों को फांसी देने की मांग की.