जालौर: जिले के सायला थाना क्षेत्र में पोषणा-उनडी रोड पर बजरी से भरे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद डंपर चालक फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, हादसा शनिवार शाम करीब 6 बजे हुआ.
दरअसल, बावतरा गांव निवासी उत्तमपुरी गोस्वामी (32), उनकी पत्नी पिंटा देवी (30) और उनके दो बच्चे हेमराज (5) व चिंटू (8) बाइक पर कोरा गांव में एक शोकसभा में शामिल होने जा रहे थे. पोषणा-उनडी रोड पर बजरी से लदे डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की सहायता से मृतकों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने डंपर को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें: बड़ा हादसा : मिनी बस ने कार को मारी टक्कर, दो की मौत और दो घायल - ACCIDENT IN BUNDI
जिला पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा मौके पर पहुंच लोगों से समझाइश कर यातायात सुचारू करवाया गया तथा सख्त कानूनी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।
— Jalore Police (@JalorePolice) January 5, 2025
थानाधिकारी महेंद्रसिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शवों को हटाने और डंपर चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने परिजनों के आने से पहले ही शवों और डंपर को मौके से हटा दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसपी ज्ञानचंद यादव, एडिशनल एसपी मोटाराम गोदारा, डीवाईएसपी गौतम जैन और तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने परिजनों को समझाइश दी और जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.