छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

जब जगदलपुर सुजुकी शोरूम के सामने फिसलकर गिरने लगे लोग, देखें वीडियो - People falling in Jagdalpur

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 5, 2024, 1:13 PM IST

जगदलपुर: शहर से सटे नेशनल हाईवे 30 में सुजुकी शो रूम के सामने अचनाक लोग गिरने लगे. इसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है कि सुजुकी शो रूम के पास से गुजरने वाले लोग फिसलकर गिर रहे हैं. 

जानकारी के बाद पुलिस पहुंची मौके पर: वीडियो में एक स्कूटी में सवार महिला और 2 मोटरसाइकिल में सवार युवक गिरते दिखे. हालांकि आसपास के लोगों ने तत्काल गिरने के बाद सभी को उठाया. इस दौरान पीछे 4 पहिया वाहनों की कतार कुछ देर लगी रही. यदि स्कूटी और चार पहिया वाहन में दूरी नहीं होती तो स्कूटी में सवार महिला चारपहिया वाहन की चपेट में आ जाती. दरअसल, 4 जुलाई की शाम करीब पांच बजे नेशनल हाइवे 30 में सुजुकी शोरूम के सामने अचानक ट्रक से लीक होकर पेट्रोलियम पदार्थ सड़क पर गिर गया. देखते ही देखते यह पदार्थ पूरे सड़क में फैल गया. पेट्रोलियम पदार्थ के सड़क में गिरने से कुछ मोटरसाइकिल सवार राहगीर उसकी चपेट में आकर फिसलकर गिरने लगे, जिसके बाद नेशनल हाइवे में पेट्रोल पदार्थ गिरने की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची.बैरिकेड लगाकर तेल पर मिट्टी डाल दी. ताकि कोई हादसा न हो.

जगदलपुर शहर से लगे परपा थाना क्षेत्र के गीदम रोड में ट्रक से लीक होकर पेट्रोलियम पदार्थ गिरने की जानकारी मिली थी. जानकारी के बाद पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंची. एरिया को अपने कब्जे में बेरिगेट्स लगाकर लिया. साथ ही ट्रेक्टर और जेसीबी की सहायता से सड़क पर गिरे पेट्रोलियम पदार्थ के ऊपर मिट्टी डाली गई. यह पेट्रोलियम पदार्थ सड़क पर करीब 100 मीटर तक फैल गया था, जिसमें मिट्टी डाली गई. ताकि कोई बड़ा सड़क हादसा न हो. -उदित पुष्कर, जगदलपुर सीएसपी

बता दें कि नेशनल हाईवे 30 बस्तर को तेलंगाना, महाराष्ट्र और आंधप्रदेश से जोड़ती है. इस कारण इस सड़क पर हर दिन हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details