40 के हुए भारतीय टीम के कोच, ग्वालियर में बांग्लादेश को रौंदकर सूर्या की टीम देगी तोहफा - IND vs BAN 1st T20 - IND VS BAN 1ST T20
Birthday Special: भारतीय टीम अपने कोच को जन्मदिन का तोहफा ग्वालियर में मैच जीतकर देना चाहेगी. आज शाम भारत का बांग्लादेश के साथ मैच है.
Published : Oct 6, 2024, 12:38 PM IST
|Updated : Oct 6, 2024, 1:12 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मध्य प्रदेश के ग्वालियर इंटरनेशनल स्टेडियम में आज बांग्लादेश के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलने वाली है. टीम इंडिया शाम 7 बजे से बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी और जीत दर्ज कर भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज कोच मॉर्ने मॉर्कल को उनके जन्मदिन का तोहफा देना चाहेगी.
भारतीय गेंदबाजी कोच मना रहे हैं अपना जन्मदिन
टीम इंडिया के नए-नवेले गेंदबाजी कोच मॉर्ने मॉर्कल आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. दक्षिण अफ्रीकाई पूर्व क्रिकेटर का जन्म 6 अक्टूबर 1984 को हुआ था. वो दक्षिण अफ्रीका के शहर वेरीनिगिंग के रहने वाले हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए भी क्रिकेट कोचिंग की है लेकिन उन्होंने पाकिस्तान टीम को जल्द ही छोड़ दिया था.
Wishing a Happy Birthday to #TeamIndia Bowling Coach, Morne Morkel 🎂👏@mornemorkel65 pic.twitter.com/BJQxRsvzMt
— BCCI (@BCCI) October 6, 2024
मॉर्ने मॉर्कल का शानदार करियर
मॉर्कल ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 2006 में टेस्ट और 2007 में वनडे और टी20 डेब्यू किया था. उन्होंने 86 टेस्ट की 160 पारियों में 309 विकेट अपने नाम किए हैं. 117 वनडे मैचों में उनके नाम 188 विकेट दर्ज हैं. इसके साथ ही मॉर्कल ने 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 47 विकेट हासिल किए हैं. वो 70 आईपीएल मैचों में भी 77 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
आज वो भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ग्वालियर में मौजूद है. जहां भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 मैच का धमाल देखने के लिए मिलने वाला है. ये मैच भारतीय फैंस स्पोर्ट्स 18 पर लाइव देख सकते हैं, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख पाएंगे.