ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश: तिरुमाला मंदिर प्रशासन ने प्रसाद में कीड़े मिलने के आरोपों से किया इनकार - Tirumala Temple - TIRUMALA TEMPLE

आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर प्रशासन ने एक भक्त आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Andhra pradesh Tirumala Temple
आंध्र प्रदेश में स्थित विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2024, 12:28 PM IST

तिरुपति: आंध्र प्रदेश में स्थित विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर प्रशासन ने एक भक्त के द्वारा प्रसाद में कीड़े मिलने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. टीटीडी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह पवित्र संस्था को बदनाम करने और भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का जानबूझकर प्रयास किया गया.

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने शनिवार को माधव निलयम में प्रसाद में एक कीड़ा मिलने के एक भक्त के आरोपों की निंदा की. इन आरोपों को झूठा और निराधार बताया गया. टीटीडी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की ओर से इस बावत एक बयान जारी किया गया. इसमें कहा गया कि मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले हजारों भक्तों के लिए ताजा प्रसाद तैयार किया जाता है.

भक्त का यह दावा अविश्वसनीय है कि प्रसाद में कीड़ा पाया गया. बयान में कहा गया कि अगर चावल में दही भी मिला दिया जाए तो भी यह कीड़ा किसी की नजर से नहीं बच सकता. टीटीडी की ओर से जारी बयान में श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे निराधार और झूठी खबरों से प्रभावित न हों. साथ ही श्री वेंकटेश्वर और टीटीडी में आस्था रखें.

बता दें कि तिरुपति मंदिर में चढ़ाए जाने वाले लड्डू प्रसाद बनाने में कथित रूप से पशु चर्बी सहित घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगया गया. इन आरोपों से भक्तों को काफी ठेस पहुंचा. यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- तिरुपति प्रसाद मामले की सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट बोला- कम से कम भगवान को राजनीति से दूर रखिए

तिरुपति: आंध्र प्रदेश में स्थित विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर प्रशासन ने एक भक्त के द्वारा प्रसाद में कीड़े मिलने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. टीटीडी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह पवित्र संस्था को बदनाम करने और भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का जानबूझकर प्रयास किया गया.

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने शनिवार को माधव निलयम में प्रसाद में एक कीड़ा मिलने के एक भक्त के आरोपों की निंदा की. इन आरोपों को झूठा और निराधार बताया गया. टीटीडी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की ओर से इस बावत एक बयान जारी किया गया. इसमें कहा गया कि मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले हजारों भक्तों के लिए ताजा प्रसाद तैयार किया जाता है.

भक्त का यह दावा अविश्वसनीय है कि प्रसाद में कीड़ा पाया गया. बयान में कहा गया कि अगर चावल में दही भी मिला दिया जाए तो भी यह कीड़ा किसी की नजर से नहीं बच सकता. टीटीडी की ओर से जारी बयान में श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे निराधार और झूठी खबरों से प्रभावित न हों. साथ ही श्री वेंकटेश्वर और टीटीडी में आस्था रखें.

बता दें कि तिरुपति मंदिर में चढ़ाए जाने वाले लड्डू प्रसाद बनाने में कथित रूप से पशु चर्बी सहित घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगया गया. इन आरोपों से भक्तों को काफी ठेस पहुंचा. यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- तिरुपति प्रसाद मामले की सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट बोला- कम से कम भगवान को राजनीति से दूर रखिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.