साफ पानी के लिए एबीवीपी का प्रदर्शन, बालोद नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया प्रायोजित - Protest For clean water
🎬 Watch Now: Feature Video
बालोद : बालोद नगर पालिका में गंदे पानी की समस्या को लेकर युवाओं ने प्रदर्शन किया. एक तरफ प्रदर्शनकारी हाथों में तखती लिए गंदे पानी से छुटकारा दिलाने की मांग कर रहे थे. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष अपने कार्यालय में बोतलों में स्वच्छ जल भरकर उन्हें दिखाने के लिए खड़े थे. नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने इस प्रदर्शन को प्रायोजित बताया.इस दौरान जब प्रदर्शनकारी नगरपालिका पहुंचे तो उन्हें नगरपालिका अध्यक्ष ने साफ पानी पिलाया. नगर पालिका अध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि नगरपालिका के नलों से साफ पानी आ रहा है जो पीने लायक है.
गंदे पानी की समस्या लेकर प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता पार्टी के पार्षद कमलेश सोनी ने कहा कि यह शहर की युवाओं का प्रदर्शन है जिसे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पार्षद होने के नाते समर्थन दे रहे हैं. नगर पालिका अध्यक्ष के 10 वर्षों के कार्यकाल में आसानी से हो सकता था.उसे नहीं किया गया. प्रदर्शन कर रहे आशुतोष कौशिक ने बताया कि पिछले तीन महीनों से जनता गंदा पानी पी रहे हैं.
'' नगर पालिका के लोग गंदे पानी से परेशान हैं. नगर पालिका अध्यक्ष मस्त हैं. हम उनके इस्तीफा की मांग कर रहे हैं. चाहते हैं कि नगर वासियों का जो मूलभूत अधिकार है पालिका को इसे देखते हुए कम से कम पीने योग्य पानी तो लोगों को देना ही चाहिए.''- अभिनव यादव, युवा
ये बीजेपी का प्रायोजित कार्यक्रम : वहीं नगर पालिका के अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आने वाले कुछ महीनो में नगरीय निकाय का चुनाव हैं. जिसे देखते हुए युवाओं का सहारा लेकर भारतीय जनता पार्टी अपना प्रायोजित प्रदर्शन कर रही है.
''आप देख सकते हैं कि मैं हाथों में स्वच्छ जल लिए हुए हूं ये वही जल है जिसे शहरवासी पीते हैं . जब वो आए थे तो मैंने उन्हें दिखाया भी. हालांकि गंदा पानी की समस्या बारिश के समय आई थी. जलाशय में जब बारिश के समय गंदा पानी इकट्ठा हुआ था तो समस्या आई थी. ये समस्या इतनी विकराल नहीं थी जितना बताया जा रहा है.''- विकास चोपड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष
आपको बता दें कि बालोद नगरपालिका में पिछले कुछ दिनों से गंदे पानी की समस्या बनीं हुई थी. नगरवासियों ने साफ पानी की मांग करते हुए कई बार चेतावनी भी दी.लेकिन फायदा ना होता देख युवाओं ने प्रदर्शन किया.वहीं दूसरी ओर नगर पालिका अध्यक्ष इस पूरे प्रदर्शन को बीजेपी का प्रायोजित कार्यक्रम बता रहे हैं.