सावन का चौथा सोमवार, शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब - Sawan 2024 - SAWAN 2024
Published : Aug 12, 2024, 12:33 PM IST
धौलपुर. सावन माह के चौथे सोमवार को जिले भर के शिवालय हर हर बम बम भोले के जयघोष से गुंजायमान हो गए. बारिश के बीच जिले के सभी शिव मंदिरों पर सुबह 4 बजे मंगला आरती होने के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. झमाझम बारिश के दौरान अचलेश्वर महादेव मंदिर, चोपड़ा मंदिर, भूतेश्वर महादेव, गुप्तेश्वर महादेव, महाकालेश्वर समेत सैपऊ के एतिहासिक महादेव मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. महिला, पुरुष, बच्चे, जवान,बुजुर्ग सभी भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डूबे हुए नजर आए. हरिद्वार,सोरों एवं कर्णवास से कावड़िये गंगाजल लेकर पहुंचे. भगवान महादेव के शिवलिंग को गंगाजल अर्पित कर पूजा अर्चना की गई.