झालावाड़ में गायों को स्पेशल लंच, बादाम, काजू ,पिस्ता के साथ स्वादिष्ट व्यजनों का लगाया गया 56 भोग - Special dinner for cows - SPECIAL DINNER FOR COWS
Published : Sep 7, 2024, 5:49 PM IST
झालावाड़ : कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट के 47वें जन्मदिन के मौके पर श्री कृष्ण गोशाला में गोवंश के लिए स्पेशल लंच रखा गया, जिसमें गौशाला में रह रही करीब 900 गोवंशों को ड्राई फ्रूट्स, काजू, बादाम, पिस्ता, किशमिश के साथ विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का भोग लगाया गया. कार्यक्रम के दौरान जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ता गौशाला में मौजूद रहे. यहां पायलट के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने गोवंशों के लिए 56 भोग भी तैयार कराया, जिसमें ताजा सब्जियां जैसे लौकी, ककड़ी, मूली, गाजर, पालक के अलावा फलों में केला, अमरूद, पपीता, नाशपती जैसे खाद्य पदार्थों को शामिल किया गया. वहीं, गोवंशों के लिए पूड़ी, मालपुआ, हलवा के साथ विभिन्न तरह की दालों को स्पेशल रूप से तैयार करवाया गया.