माउंट आबू में हल्की बूंदाबादी, न्यूनतम तापमान में उछाल, लेकिन ठंड बरकरार - mount abu weather
Published : Feb 1, 2024, 9:59 AM IST
सिरोही. जिले में बुधवार देर रात अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला. तापमान में बदलाव के चलते किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. वहीं, बारिश के बाद प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू के न्यूनतम तापमान में हल्का उछाल देखने को मिला है. साथ ही, अधिकतम तापमान में गिरावट हुई है. बारिश के बाद ठंडी हवाओं का दौर भी जारी है. गुरुवार को माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री व अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया. हिल स्टेशन के पहाड़ों पर बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है. मौसम विभाग का मानना है कि फिलहाल न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन जैसे ही बादल छटेंगे तो पारे में गिरावट की सम्भावना है. पर्यटकों की आवाजाही से गुलजार रहने वाली नक्कीलेक पर बारिश के बाद गुरुवार को सुबह सन्नाटा पसरा रहा. ठंडी हवाओं के चलते पर्यटक होटलों में दुबके रहे.
पिछले सात दिनों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहा -
- शुक्रवार को -1.5
- शनिवार को 0.21
- रविवार को 0.22
- सोमवार को 5.20
- मंगलवार को 2.20
- बुधवार को 4.19
- गुरुवार को 8.18