जयपुर : राजधानी जयपुर के चौमूं थाना इलाके में एनएच 52 पर रामपुरा डाबड़ी पुलिया पर सीएनजी गैस टेंकर पलटने से हड़कंप मच गया. शनिवार देर रात को सूचना मिलते ही चौमूं थाना पुलिस और करीब आधा दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियों ने सीएनजी टैंकर पर पानी की बौछारें शुरू कर दी. वहीं, पुलिस प्रशासन ने हाईवे पर करीब 500 मीटर तक का एरिया खाली करवा दिया. जानकारी मिलते ही डीसीपी वेस्ट अमित बुडानिया समेत पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. सिविल डिफेंस की टीम को भी मौके पर बुलवाया गया. कांस्टेबल पूरणमल ने टैंकर का शीशा तोड़कर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला.
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया के मुताबिक शनिवार देर रात को सूचना मिली थी कि चौमूं थाना इलाके में रामपुरा डाबड़ी पुलिया पर सीएनजी गैस का टैंकर पलट गया है. मामले की जानकारी मिलते ही चौमूं थाना अधिकारी प्रदीप शर्मा समेत पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा. दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने सीएनजी गैस टैंकर पर पानी का छिड़काव करना शुरू किया. पुलिस ने हाईवे पर 500 मीटर तक का एरिया खाली करवा दिया.
वहीं, सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची. करीब आधा दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियों ने सीएनजी गैस टैंकर पर पानी की बौछारें की. पुलिस कांस्टेबल की सूझ-बूझ से ड्राइवर की जान बच गई. पुलिस कांस्टेबल पूरणमल ने अपनी जान की परवाह किए बगैर बहादुर का परिचय देते हुए गैस टैंकर के पास जाकर ट्रक का शीशा तोड़कर ड्राइवर को सकुशल बाहर निकाला. इस दौरान हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया. पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट किया. गनीमत रही कि टैंकर में गैस नहीं थी. हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. अगर टैंकर में गैस होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
सीएनजी गैस टैंकर पलटने की सूचना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। लोगों को भांकरोटा गैस टैंकर ब्लास्ट अग्निकांड की घटना याद आ गई। लोग आसपास के एरिया से दूर चले गए। देर रात को क्रेन की सहायता से सीएजी गैस टैंकर को साइड में हटवाया गया। इसके बाद ट्रैफिक को सुचारु किया गया।