राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

सुरक्षा के बीच युवक पहुंचा सोनू निगम के करीब, सुरक्षाकर्मियों ने हटाया - KOTA DUSSEHRA MELA 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 26, 2024, 8:41 PM IST

कोटा दशहरा मेले में शुक्रवार रात को बॉलीवुड नाइट आयोजित हुई थी. इसमें मशहूर सिंगर सोनू निगम प्रस्तुति देने पहुंचे थे. प्रस्तुति देने के दौरान एक युवक सुरक्षा के बीच मंच पर पहुंच गया. उसने सोनू निगम को पकड़ने की कोशिश की. हालांकि, सोनू निगम उस दौरान उससे दूर हट गए और मंच पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने इस युवक को पकड़ लिया और इसकी पिटाई करते हुए अंदर ले गए. बाद में इसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया और इससे पूछताछ की जा रही है. इसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. युवक ने प्रारंभिक तौर पर यह कहा है कि वह सोनू निगम के पैर छूने के लिए मंच पर पहुंचा था. इस मसले पर पुलिस उपअधीक्षक प्रथम योगेश शर्मा का कहना है कि इस मामले में युवक से पूछताछ की जा रही है और नगर निगम इस संबंध में शिकायत देगा तो युवक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details