चित्तौड़गढ़ : मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ की दान राशि की गणना का काम जारी है. तीसरे चरण में 3 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की गणना की जा चुकी है. चढ़ावे की राशि 16 करोड़ रुपये से भी पार हो गई है.
मंदिर मंडल के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर के अनुसार, मंगलवार को कृष्ण पक्ष चतुर्दशी के दिन ठाकुरजी का भंडार खोला गया था. पहले चरण में ठाकुरजी के भंडार से 8 करोड़ 8 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई. गुरुवार को दूसरे चरण में 4 करोड़ 54 लाख 5 हजार रुपये की राशि की गिनती की गई. शुक्रवार को तीसरे चरण में 3 करोड़ 70 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई. इस तरह तीनों चरणों में अब तक कुल 16 करोड़ 32 लाख 5 हजार रुपये की राशि की गणना हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें- सांवलिया सेठ मंदिर के खजाने से निकला नोटों का अंबार, दो चरणों में चढ़ावे में आए पौने 8 करोड़ की राशि
सोने और चांदी की तौल बाकी : इसके अलावा ठाकुरजी के भंडार से निकली सोने और चांदी की भी तौल बाकी है. श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के भेंट कक्ष कार्यालय में नकद और मनीऑर्डर के रूप में प्राप्त राशि की गणना की जा रही है, साथ ही भेंट स्वरूप मिली सोने और चांदी का तौल भी होना है. शुक्रवार को गणना के दौरान मंदिर मंडल के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य अशोक कुमार शर्मा, ममतेश शर्मा, शम्भू सुथार, श्रीलाल कुलमी, नायब तहसीलदार शिवशंकर पारीक, प्रशासनिक अधिकारी नन्दकिशोर टेलर, और अन्य अधिकारी मौजूद थे. शेष राशि की गणना शनिवार को चौथे चरण में की जाएगी.