ETV Bharat / entertainment

बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा गुप्ता ने झालाना में की लेपर्ड सफारी, 'राणा' को देख हुई रोमांचित - JHALANA LEOPARD SAFARI

अभिनेत्री पूजा गुप्ता ने पति के साथ झालाना लेपर्ड सफारी में लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठाया.

झालाना लेपर्ड सफारी में अभिनेत्री पूजा गुप्ता
झालाना लेपर्ड सफारी में अभिनेत्री पूजा गुप्ता (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 1, 2025, 12:06 PM IST

जयपुर : शहर के बीचों-बीच झालाना का जंगल लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जयपुर की झालाना लेपर्ड सफारी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. झालाना लेपर्ड सफारी बॉलीवुड सेलिब्रिटी, खेल जगत की हस्तियां और कॉरपोरेट जगत की हस्तियों की पहली पसंद बनी हुई है. शनिवार को सुबह बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा गुप्ता ने अपने पति के साथ झालाना में लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठाया.

लेपर्ड राणा की साइटिंग से रोमांचित नजर आए : क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत के मुताबिक बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा गुप्ता और उनके पति शनिवार सुबह झालाना लेपर्ड सफारी पहुंचे. वन विभाग के कर्मचारियों और वन्यजीव प्रेमियों ने सेलिब्रिटीज का वेलकम किया. वन विभाग के कर्मचारियों ने अभिनेत्री और उनके पति को लेपर्ड सफारी में विजिट करवाई. अभिनेत्री ने लेपर्ड रिजर्व के वन्यजीवों की तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया. झालाना में लेपर्ड्स की अठखेलियां देखकर दोनों रोमांचित नजर आए. झालाना लेपर्ड सफारी के दौरान विभिन्न रूट्स पर लेपर्ड्स के साइटिंग हुई. अभिनेत्री और उनके पति लेपर्ड राणा की साइटिंग से रोमांचित नजर आए.

पढ़ें. अक्षय कुमार ने परिवार संग झालाना लेपर्ड सफारी का उठाया लुत्फ, नहीं दिखा लेपर्ड, लेकिन जमकर की तारीफ

अभिनेत्री ने लेपर्ड रिजर्व क्षेत्र के सबसे ऊंचे पॉइंट शिकार होदी का भी भ्रमण किया. शिकार होदी से झालाना जंगल के शानदार नजारे को देखकर तारीफ की. शिकार होदी पर भी उन्होंने कई फोटोग्राफ्स कैद किए. जंगल के बीच खूबसूरत पलों को उन्होंने अपने मोबाइल के कैमरे में भी कैद किया. उन्होंने झालाना जंगल को अलग अलग एंगल से अपने कैमरे में शूट किया. अभिनेत्री ने जयपुर की तारीफ करते हुए कहा कि जयपुर शहर के बीचोंबीच इतना खूबसूरत घना जंगल बसा हुआ है, जो कि एक अद्भुत नजारा है. झालाना लेपर्ड रिजर्व में आकर काफी खुशी मिली है.

वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक्ट्रेस को झालाना लेपर्ड सफारी के बारे में जानकारी दी. झालाना जंगल में मौजूद विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीवों और वनस्पतियों के बारे में भी बताया. जंगल में विभिन्न प्रजाति के पक्षी के बार में भी बताया. इसके बाद लेपर्ड गैलरी में लेपर्ड्स के फोटोग्राफ देखे. झालाना लेपर्ड सफारी में मौजूद लेपर्ड्स की संख्या और उनके नामों के बारे में भी जाना. अभिनेत्री ने वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को धन्यवाद दिया.

जयपुर : शहर के बीचों-बीच झालाना का जंगल लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जयपुर की झालाना लेपर्ड सफारी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. झालाना लेपर्ड सफारी बॉलीवुड सेलिब्रिटी, खेल जगत की हस्तियां और कॉरपोरेट जगत की हस्तियों की पहली पसंद बनी हुई है. शनिवार को सुबह बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा गुप्ता ने अपने पति के साथ झालाना में लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठाया.

लेपर्ड राणा की साइटिंग से रोमांचित नजर आए : क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत के मुताबिक बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा गुप्ता और उनके पति शनिवार सुबह झालाना लेपर्ड सफारी पहुंचे. वन विभाग के कर्मचारियों और वन्यजीव प्रेमियों ने सेलिब्रिटीज का वेलकम किया. वन विभाग के कर्मचारियों ने अभिनेत्री और उनके पति को लेपर्ड सफारी में विजिट करवाई. अभिनेत्री ने लेपर्ड रिजर्व के वन्यजीवों की तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया. झालाना में लेपर्ड्स की अठखेलियां देखकर दोनों रोमांचित नजर आए. झालाना लेपर्ड सफारी के दौरान विभिन्न रूट्स पर लेपर्ड्स के साइटिंग हुई. अभिनेत्री और उनके पति लेपर्ड राणा की साइटिंग से रोमांचित नजर आए.

पढ़ें. अक्षय कुमार ने परिवार संग झालाना लेपर्ड सफारी का उठाया लुत्फ, नहीं दिखा लेपर्ड, लेकिन जमकर की तारीफ

अभिनेत्री ने लेपर्ड रिजर्व क्षेत्र के सबसे ऊंचे पॉइंट शिकार होदी का भी भ्रमण किया. शिकार होदी से झालाना जंगल के शानदार नजारे को देखकर तारीफ की. शिकार होदी पर भी उन्होंने कई फोटोग्राफ्स कैद किए. जंगल के बीच खूबसूरत पलों को उन्होंने अपने मोबाइल के कैमरे में भी कैद किया. उन्होंने झालाना जंगल को अलग अलग एंगल से अपने कैमरे में शूट किया. अभिनेत्री ने जयपुर की तारीफ करते हुए कहा कि जयपुर शहर के बीचोंबीच इतना खूबसूरत घना जंगल बसा हुआ है, जो कि एक अद्भुत नजारा है. झालाना लेपर्ड रिजर्व में आकर काफी खुशी मिली है.

वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक्ट्रेस को झालाना लेपर्ड सफारी के बारे में जानकारी दी. झालाना जंगल में मौजूद विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीवों और वनस्पतियों के बारे में भी बताया. जंगल में विभिन्न प्रजाति के पक्षी के बार में भी बताया. इसके बाद लेपर्ड गैलरी में लेपर्ड्स के फोटोग्राफ देखे. झालाना लेपर्ड सफारी में मौजूद लेपर्ड्स की संख्या और उनके नामों के बारे में भी जाना. अभिनेत्री ने वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को धन्यवाद दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.