Video: "उल्टा लटक जाओ लेकिन ये सरकार नहीं गिरेगी", विपक्ष और अफसरशाही को डिप्टी सीएम की दो टूक - MUKESH AGNIHOTRI
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : 4 hours ago
बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार को बने दो साल का वक्त हो गया है. 11 दिसंबर 2022 को सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और मुकेश अग्निहोत्री ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली थी. बुधवार 11 दिसंबर 2024 को सरकार के दो साल होने पर बिलासपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस सरकार और संगठन के चेहरे मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने हिमाचल में बीजेपी के ऑपरेशन लोटस फेल होने की बात दोहराई लेकिन सबसे तीखा हमला डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने किया. उन्होंने विपक्ष के साथ-साथ अफसरशाही को भी दो टूक कहा कि ये सरकार नहीं गिरेगी. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि "बीजेपी के नेता दो साल से लगे हैं कि सरकार गिर रही है. सरकार गिराने के लिए बाजुओं में दम की जरूरत होती है, हम जानते हैं कि बीजेपी की बाजुओं में कितनी दम है और जयराम ठाकुर की बाजुओं में कितना दम है. ये सरकार नहीं गिरेगी उल्टा लटक जाओ आप लोग, हम 40 थे और 40 हैं."
इस कार्यक्रम में हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना भी मौजूद थे. मुकेश अग्निहोत्री ने अफसरशाही को भी दो टूक कहा कि सरकार नहीं गिरेगी. उन्होंने कहा कि "मैं अपने चीफ सेक्रेटरी को भी कहना चाहता हूं कि अपनी अफसरशाही को बता दो कि ये सरकार नहीं गिरने वाली. सारे अफसरों और कर्मचारियों को बता दो, ये रोज-रोज बैठकर बंद कमरों में जो चर्चाएं करते हो आप लोग, ये सरकार नहीं गिरने वाली जब सरकार बनी थी तब भी हम 40 थे और आज भी 40 हैं."
गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 में से 40 सीट जीती थीं. लेकिन 2024 की शुरुआत में हुए राज्यसभा चुनाव में 6 कांग्रेस विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. 3 निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया था. इसके बाद सभी 9 विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. इस प्रकरण के बाद कांग्रेस के विधायकों की संख्या 34 हो गई थी. लेकिन 9 सीटों पर उपचुनाव हुए तो 6 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी और सदन में कांग्रेस विधायकों की संख्या फिर से 40 हो गई थी. इसीलिये मुकेश अग्निहोत्री कह रहे हैं कि हम 40 थे और 40 ही हैं, इसलिये सरकार नहीं गिरेगी.
ये भी देखें:
Video: समोसा, टॉयलेट और कुकर की सीटी, मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी को हर मोर्चे पर लिया आड़े हाथ