लंका दहन के साथ संपन्न हुआ अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव अब अगले साल फिर होगा ढालपुर में देवी देवताओं का मिलन

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 19, 2024, 7:32 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव लंका दहन के साथ संपन्न हो गया. यहां पर दशहरा उत्सव में आए सैकड़ों देवी-देवता वापस अपने देवालयों की ओर लौट गए. ऐसे में 1 साल के बाद फिर से देवी-देवताओं का भव्य मिलन होगा. शनिवार को अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के समापन अवसर पर लंका दहन की परंपरा को निभाया गया. भगवान रघुनाथ एक बार फिर से अपने रथ पर विराजमान हुए और ढोल-नगाड़ों की थाप पर लंका पर चढ़ाई की.ऐसे में पुरानी परंपरा का निर्वहन करने के बाद भगवान रघुनाथ पालकी में सवार होकर अपने देवालय रघुनाथपुर के लिए रवाना हुए. इस लंका दहन में दो दर्जन से अधिक देवी-देवताओं ने भाग लिया. लंका दहन के लिए देवी-देवताओं का भगवान रघुनाथ के अस्थाई शिविर में आना दोपहर 3 बजे ही शुरू हो गया था. इसके बाद देव परंपरा को पूरा किया गया और भगवान रघुनाथ अपने रथ पर सवार हुए. जैसे ही भगवान रघुनाथ लंका दहन के लिए निकले तो पूरा ढालपुर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा. शाम करीब 4 बजे लंका दहन की सभी रस्मों को पूरा किया गया और सबसे पहले माता हिडिंबा का रथ ढालपुर मैदान की ओर रवाना हुआ. माता हिडिंबा की लंका दहन में अहम भूमिका रहती है. भगवान रघुनाथ के रथ को खींचने के लिए भी सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ती है. लंका दहन के साथ-साथ जिला कुल्लू के विभिन्न ग्रामीण इलाकों से आए देवी-देवताओं ने भी अपने-अपने देवालयों का रुख किया. ऐसे में ग्रामीण इलाकों में 7 दिनों के बाद फिर से रौनक आएगी क्योंकि देवी-देवताओं के न होने से जिला कुल्लू के मंदिर भी सूने पड़ गए थे. वहीं, अंतिम दिन भी देवी-देवताओं ने एक दूसरे के शिविर में जाकर मिलन की प्रक्रिया को पूरा किया और अगले साल फिर मिलने का वादा कर अपने-अपने मंदिरों की ओर लौट आए. भगवान रघुनाथ के कारदार दानवेंद्र सिंह ने बताया "लंका दहन के साथ अब अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का समापन हो गया है और अगले साल फिर से ढालपुर मैदान में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा" 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.