शिमला: हिमाचल के निचले क्षेत्रों में कई दिनों के प्रवास से शिमला लौटने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो गए हैं. सीएम सुक्खू कई दिनों के बाद शनिवार को शिमला लौटे थे. राजधानी शिमला में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने रिज मैदान में राज्य स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने 22-जम्मू एवं कश्मीर राइफल्स के परेड कमांडर लेफ्टिनेंट गगनदीप चौहान के नेतृत्व में शानदार मार्च पास्ट की सलामी ली.
इस समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी उपस्थित थे जिसके बाद सीएम अब मध्यप्रदेश के महू के चले गए हैं. वहां 27 जनवरी को कांग्रेस संविधान अभियान शुरू करने जा रही है. पार्टी हाईकमान ने हिमाचल से इसके लिए मुख्यमंत्री के अलावा डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह को महू बुलाया है.
यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सांसद एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला से दिल्ली रवाना हुए. इसके बाद वे दिल्ली से महू जाएंगे.
30 के बाद वापस लौटेंगे सीएम
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू महू से लौटने के बाद 28 से 30 जनवरी तक दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान में शामिल होंगे. पार्टी हाईकमान ने सीएम सुक्खू को दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारक बनाया है जो हिमाचल से स्टार प्रचारक की सूची में एक मात्र नेता हैं.
बता दें कि हिमाचल से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली में रहते हैं. ऐसे में सीएम सुक्खू चुनाव प्रचार के दौरान हिमाचल के लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री 31 जनवरी को ही सीएम सुक्खू वापस शिमला लौट सकते हैं. हिमाचल में दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का गठन होना है. ऐसे में संभव है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कौन हैं हरिमन जिन्होंने गर्म इलाकों में उगाया एप्पल, राष्ट्रपति भवन की शान बने इनकी तैयार की गई किस्म के सेब