श्रीनगर के डांग में फिर दिखे गुलदार, चहलकदमी सीसीटीवी में कैद
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Mar 2, 2024, 8:04 PM IST
श्रीनगर में लगातार गुलदारों की धमक बरकरार है. यहां आये दिन गुलदार दिखाई दे रहे हैं. जिसके कारण लोगों में दहशत है. आज एक बार फिर से श्रीनगर के डांग क्षेत्र में गुलदार देखा गया. आज सुबह 4 बजे दो गुलदार डांग की गलियों में घूमते दिखाई दिये. गुलदारों की चहलकदमी पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई. स्थानीय लोग गुलदारों की धमक से डरे हुए हैं. स्थानीय निवासी व्यापार सभा डांग के अध्यक्ष सौरव पांडेय ने कहा यहां लाइट की व्यवस्था नहीं है. जिसके बारे में नगर निगम को जानकारी दी गई है. वन विभाग नागदेव रेंज के रेंजर ललित मोहन नेगी ने बताया श्रीनगर में पांच पिंजरे लगाए गए हैं. 8 ट्रैम्प कैमरों से गुलदारों की निगरानी की जा रही है.