ETV Bharat / state

सेलाकुई में गोवंश चोरी और गोकशी का मामला, लोगों का हंगामा, विधायक-एसडीएम ने खुलवाया जाम - ANIMAL SLAUGHTER CASE SAHASPUR

गोवंश चोरी और गोकशी के मामले में मंगलवार को देहरादून जिले के सेलाकुई में जमकर हंगामा हुआ.

Etv Bharat
लोगों ने हाईवे जाम किया. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 4, 2025, 4:39 PM IST

विकासनगर: देहरादून जिले के सेलाकुई थाना क्षेत्र में गोवंश चोरी करने और फिर उन्हीं गोवंश की सहसपुर थाना क्षेत्र में गोकशी करने की खबर के बाद इलाके में हंगामा हो गया. जैसे ही ये खबर हिंदूवादी संगठनों को लगी, वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ सेलाकुई पुल पर पहुंचे और हाईवे को जाम किया. मामले की गंभीरता को देखते पुलिस सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर और विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार भी मौके पहुंचे.

जानकारी के मुताबिक, मामला सोमवार (3 फरवरी) देर रात का है. बताया जा रहा है कि सेलाकुई थाना क्षेत्र से दो गोवंश चोरी किए थे, जिनकी सहसपुर थाना क्षेत्र में गोकशी हुई. जैसे ही ये खबर लोगों को लगी थी, तो इलाके में हंगामा हो गया. हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हाईवे को जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इलाके में किसी भी तरह की कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए प्रेमनगर, सेलाकुई, सहसपुर, विकासनगर और कालसी थाने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. इस बीच सहसपुर से बीजेपी विधायक सहदेव पुंडीर और विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार मौके पर पंहुचे.

विधायक सहदेव पुंडीर और विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझाया और उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद प्रदर्शनकारी माने और जाम खोला. पुलिस ने इस मामले में सेलाकुई थाने में गोवंश के चोरी होने और सहसपुर थाने में गोकशी का मुकदमा दर्ज किया. मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया.

विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि गोकशी और दो गोवंश के चोरी का प्रकरण सामने आया था. जांच की जा रही है. कुछ लोगों ने आक्रोशित होकर जाम लगा दिया था, जिन्हें समझाकर जाम खुलवा दिया गया था. इस मामले में जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, वो की जा रही है.

पढ़ें---

विकासनगर: देहरादून जिले के सेलाकुई थाना क्षेत्र में गोवंश चोरी करने और फिर उन्हीं गोवंश की सहसपुर थाना क्षेत्र में गोकशी करने की खबर के बाद इलाके में हंगामा हो गया. जैसे ही ये खबर हिंदूवादी संगठनों को लगी, वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ सेलाकुई पुल पर पहुंचे और हाईवे को जाम किया. मामले की गंभीरता को देखते पुलिस सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर और विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार भी मौके पहुंचे.

जानकारी के मुताबिक, मामला सोमवार (3 फरवरी) देर रात का है. बताया जा रहा है कि सेलाकुई थाना क्षेत्र से दो गोवंश चोरी किए थे, जिनकी सहसपुर थाना क्षेत्र में गोकशी हुई. जैसे ही ये खबर लोगों को लगी थी, तो इलाके में हंगामा हो गया. हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हाईवे को जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इलाके में किसी भी तरह की कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए प्रेमनगर, सेलाकुई, सहसपुर, विकासनगर और कालसी थाने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. इस बीच सहसपुर से बीजेपी विधायक सहदेव पुंडीर और विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार मौके पर पंहुचे.

विधायक सहदेव पुंडीर और विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझाया और उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद प्रदर्शनकारी माने और जाम खोला. पुलिस ने इस मामले में सेलाकुई थाने में गोवंश के चोरी होने और सहसपुर थाने में गोकशी का मुकदमा दर्ज किया. मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया.

विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि गोकशी और दो गोवंश के चोरी का प्रकरण सामने आया था. जांच की जा रही है. कुछ लोगों ने आक्रोशित होकर जाम लगा दिया था, जिन्हें समझाकर जाम खुलवा दिया गया था. इस मामले में जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, वो की जा रही है.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.