बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था पिता, ट्रक ने मारी टक्कर, देखें वीडियो - Road Accident in Barmer - ROAD ACCIDENT IN BARMER
Published : May 4, 2024, 3:49 PM IST
बाड़मेर. शनिवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जहां पिता अपने दो बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. पीड़ित बाइक सवार भूराराम ने बताया कि गडरा सर्किल के पास की गली में ही उनका घर है. शनिवार को गडरा सर्किल के अंडर ब्रिज के पास से निकलने के दौरान पीछे से एक ट्रक उनकी बाइक पर टक्कर मार दी. इससे तीनों ट्रक के आगे के हिस्से में बुरी तरह फंस गए. ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि जैसे तैसे खुद बाहर निकला और फिर बच्चों को बाहर निकाला. तीनों को हल्की चोट आई है. घटना के बाद बच्चे काफी घबरा गए हैं.