हैदराबाद: फिल्मों से पॉलिटिक्स में जाने वाले तमिल सुपरस्टार 'थलापति' विजय की आखिरी फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जब से फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ तब से दर्शक इसके टाइटल, फिल्म से विजय के फर्स्ट लुक और हर एक अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. विजय की आखिरी फिल्म 'थलापति 69' है जिसके टाइटल के लिए मेकर्स ने 26 जनवरी का दिन चुना था और वादे के मुताबिक आज रिपब्लिक डे पर मेकर्स ने फिल्म का टाइटल और विजय का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है.
'थलापति 69' का टाइटल आया सामने
केवीएन प्रोडक्शन ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर विजय की आखिरी फिल्म का पोस्टर रिलीज किया और इसके साथ ही इसका टाइटल भी अनाउंस कर दिया है. इसका टाइटल है- 'जन नायगन'. पोस्टर रिलीज करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'हम उन्हें जन नायगन बुला सकते हैं, 'थलापति 69' का फर्स्ट लुक'. बता दें एक दिन पहले ही मेकर्स ने विजय की सभी फिल्मों का एक शानदार वीडियो बनाते हुए अनाउंस किया था कि 26 जनवरी को विजय की अपकमिंग फिल्म का टाइटल रिवील कर दिया जाएगा.
विजय की आखिरी है फिल्म जन नायगन
'जन नायगन' साउथ स्टार विजय की आखिरी फिल्म है. टाइटल और फर्स्ट लुक से साफ पता चला रहा है कि यह फिल्म पॉलिटिक्स से जुड़ी होगा क्योंकि पहले रिलीज किए गए पोस्टर पर लिखा है- 'द टॉर्च बियरर ऑफ डेमोक्रेसी'. बता दें इस फिल्म के बाद विजय फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहकर अपने पॉलिटिकल करियर पर ध्यान देंगे. उनकी पॉलिटिकल पार्टी का नाम है- तमिलगा वैत्री कझगम. विजय ने अपनी पहली राजनीतिक रैली में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की खबरों पर कहा है, मैं अपना हिट करियर और मोटी कमाई वाली सैलरी को छोड़ आपके पास आया हूं, जनता की सेवा करने आया हूं'.
कब रिलीज होगी फिल्म
थलापति विजय की यह फिल्म अक्टूबर 2025 में रिलीज होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए सुपरस्टार ने अब तक की सबसे ज्यादा 275 करोड़ रुपये फीस ली है. वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय की पिछली फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. इसे वेंकट प्रभु ने निर्देशित किया था.