जयपुर : देशभर में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर जयपुर की बड़ी चौपड़ अनूठी सियासत का साक्षी बना. बड़ी चौपड़ पर सत्ताधारी और विपक्षी दल परंपरा अनुसार झंडा फहराते हैं. कई सालों से यह परंपरा चली आ रही है. राजधानी जयपुर में बड़ी चौपड़ पर बीजेपी की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने यहां तिरंगा फहराया. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, विधायक बालमुकुंद आचार्य, महापौर कुसुम यादव, भाजपा नेत्री ज्योति खंडेलवाल समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
निभाई गई परंपरा : गणतंत्र दिवस के अवसर पर जयपुर की बड़ी चौपड़ पर झंडारोहण सत्तारूढ़ पार्टी पूर्वमुखी होकर करती है तो विपक्षी पार्टी दक्षिणमुखी होकर झंडा फहराती है. हमेशा की तरह बड़ी चौपड़ पर ध्वजारोहण के लिए दो मंच बनाए गए. बड़ी चौपड़ पर परंपरा के अनुसार पहले सत्तापक्ष की ओर से पूर्व दिशा की तरफ झंडा फहराया गया. ठीक इसके बाद विपक्षी दल की ओर से पश्चिम दिशा की ओर ध्वज फहराया गया.
पढ़ें. उदयपुर में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, राज्यपाल बागड़े ने फहराया तिरंगा, CM भजनलाल रहे मौजूद
गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दिन 1950 में हमारा संविधान लागू किया गया था. दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान हमारा है. हम अपने संविधान पर गर्व करते हैं. पूरे देश में यह अभियान चलाया गया है कि हम सबको मिलकर अपने संविधान का सम्मान करना चाहिए. संविधान के लिए हम अपने आप को समर्पित करें. हम संविधान का सम्मान और रक्षा करें. हमने संविधान को और गौरवान्वित करने के लिए कई अभियान चलाएं. हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में प्रवेश किया तो सबसे पहले हमारे संविधान को मस्तक पर रखा. संविधान का प्रारूप प्रस्तुत करने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर की सम्मान की रक्षा करने का काम भी हमारी सरकार ने किया. डॉ. भीमराव अंबेडकर पर हमें गर्व है.
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे महापुरुषों ने देश को आजादी दिलाने के लिए काफी संघर्ष किया था. हमारे देश का संविधान बनाया गया. हमारे संविधान पर हम सभी को गर्व है. आज उतनी ही जिम्मेदारी हम सबकी भी है. देश को विकसित भारत बनाने की ओर बढ़ रहे हैं. इसमें हमारा भी योगदान होना चाहिए. सभी अच्छे नागरिक का कर्तव्य निभाएं. वहीं, जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि आज गणतंत्र दिवस का दिन हमें देखने को मिल रहा है, यह कई लोगों की कुर्बानियों के कारण मिला है. देश के लिए बलिदान देने वाले और संविधान बनाने वाले को हम याद करते हैं. इसमें महिलाओं का भी बहुत योगदान रहा है. हम अपने कर्तव्य और अधिकारों को निभाते हुए देश को आगे बढ़ा रहे हैं.