बाड़मेर/भीलवाड़ा. सरहदी जिले बाड़मेर में रविवार को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री के.के. विश्नोई ने तिरंगा फहराकर मार्च पास्ट की सलामी ली.
मार्च पास्ट में परेड कमाण्डर सी.आई. सुमेरसिंह राठौड़ के नेतृत्व में बीएसएफ, आरएसी, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड, एनसीसी सीनियर, एनसीसी सीनियर गर्ल्स एवं स्काउट एंड गाइड से रेंजर दल शामिल हुए. इसके बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया. वहीं पुलिस विभाग के बैंड दल की सुरताल पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं की ओर से व्यायाम का प्रदर्शन किया.
समारोह में बाड़मेर विधायक डॉ प्रियंका चौधरी , चोहटन विधायक आदूराम मेघवाल , भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल , पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह खारा , जिला कलेक्टर टीना डाबी , जिला पुलिस अधीक्षक नरेश सिंह मीणा , जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. इस अवसर पर बाड़मेर जिले के स्वतत्रंता सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों का सम्मान के साथ ही जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने 105 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
वहीं भीलवाड़ा जिले में भी आज बड़े हर्ष और उल्लास से गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा रहा है. जिला स्तरीय आयोजन भीलवाड़ा शहर के पुलिस लाइन मैदान में हुआ. मुख्य समारोह में प्रदेश के राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह ने ध्वजारोहण किया. जिला स्तरीय कार्यक्रम में राजस्व राज्य मंत्री ने मार्च पास्ट की सलामी ली. गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर मार्च पास्ट की सलामी, व्यायाम प्रदर्शन वह सांस्कृतिक आयोजन हुआ. वहीं कार्यक्रम में भारत व राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की झांकी का भी प्रदर्शन किया गया.