उदयपुर : सूरजपोल थाना क्षेत्र में शनिवार रात को सूरजपोल चौराहे पर एक महिला ने आत्महत्या की कोशिश की. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोगों ने महिला को गंभीर हालत में महाराणा भूपाल अस्पताल पहुंचाया. घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने महिला पर पानी डालकर उसे आग से बचने का प्रयास किया इसके बाद स्थानीय लोगों ने महिला को टेंपो में डालकर अस्पताल पहुंचाया. यहां उसका इलाज जारी है.
सूरजपोल थाना अधिकारी रतन सिंह ने बताया कि महिला सूरजपोल क्षेत्र में रहती है. उसकी पहचान हो गई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि महिला ने आत्महत्या की कोशिश की थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है. महिला का उपचार एमबी अस्पताल में चल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ने बताया कि महिला को उस स्थिति में देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने महिला को रोकने की हर संभव कोशिश भी की. गंभीर हालत होने पर महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढे़ं. जोधपुर में मायके जाने की बात को लेकर विवाहिता ने की आत्महत्या
इसे भी पढ़ें. उदयपुर में प्रोफेसर ने की आत्महत्या, पुलिस को मिला सुसाइड नोट
सूरजपोल थाना अधिकारी ने आगे बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. किन कारणों से महिला ने यह कदम उठाया है, अबतक इसका खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन फिलहाल महिला का उपचार एमबी अस्पताल में चल रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला के हाथ में एक बोतल थी. अचानक महिला ने आत्महत्या की कोशिश की. गंभीर आग लगी हुई महिला को आस-पड़ोस के लोगों ने बचाने की कोशिश की.
एक प्रत्यक्षदर्शी राजकुमार तंबोली ने बताया कि आग लगाने से पहले महिला का किसी व्यक्ति से झगड़ा हो रहा था. दोनों आपस में कौन थे, ये नहीं पता चला है. महिला ने पास की दुकान से माचिस भी मांगी थी. कुछ देर बार महिला आग की लपटों में घिरी दिखी और इधर-उधर भागती दिखाई दी. बाजार में भी कुछ मिनटों के लिए अफरा-तफरी मच गई.