महाकाल के दर पर बॉलीवुड के फेमस सिंगर, परिवार संग शान ने की पूजा-अर्चना - उज्जैन पहुंचे सिंगर शान
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 25, 2024, 3:07 PM IST
|Updated : Jan 25, 2024, 3:46 PM IST
उज्जैन। उज्जैन नगरी महाकालेश्वर मंदिर में हर दिन श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. वहीं आए दिन कई हस्तियां भी बाबा महाकाल के दर पर पहुंचते हैं. इसी क्रम में गुरुवार को फेमस सिंगर शान ने उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किए. शान अपने परिवार के साथ सुबह सुबह 4 बजे होने वाली भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए. जहां पुजारी ने गर्भ गृह के चौखट से बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कराई. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए शान ने कहा कि आज भस्मारती में शामिल होकर उन्हें अलौकिक अनुभव हुआ है. यह सुखद संयोग है कि जब से मैंने जय श्री महाकाल वाला गाना गाया है. उसके बाद एक साल में दूसरी बार महाकाल मंदिर आने का अवसर मिला है, तो कुछ तो चमत्कार है. इस गीत के बाद बार-बार यहां आना हो रहा है. आशा करता हूं कि आगे भी बार-बार आना होता रहे.