Watch Video: सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है यह कुत्ता, ठाठ बाट देखकर होगी हैरानी - Dog Shows In Vaishali
Published : Jan 27, 2024, 8:44 PM IST
वैशाली: बिहार के वैशाली में गणतंत्र दिवस के मौके पर कुत्ते ने करतब (Dog Shows In Vaishali) दिखाए. इस सब इंस्पेक्टर कुत्ते की ठाठ-बाट और काम जानकर हैरान हो जाएंगे. आकर्षक वेतन, अधिकारियों की तरह खानपान, दो जवानों के साथ ट्रेन के ऐसी बोगी में सवारी की सुविधा मिली है. हाजीपुर पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न मंडलों के स्वान दास्ता को बुलाया गया था. 6 स्वान में कई सब इंस्पेक्टर के पद पर है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य प्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल के द्वारा आन बान शान से तिरंगा फहराया जाने के बाद हुए रंगारंग कार्यक्रम में जब स्वान दस्ते ने अपना हुनर दिखाया. अपनी अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन करने आए स्वान में जैकी और मैक्स के अलावे कई कुत्ते शामिल रहे. दानापुर रेल मंडल में तैनात आरपीएफ हेड कांस्टेबल रमेश कुमार पाल बताते हैं कि चोरी का पता लगाने, अपराधियों का पता लगाने के लिए बहुत ही कारगर सिद्ध हो रहा है. जैकी सब इंस्पेक्टर के पोस्ट पर है. रेलवे में फर्स्ट क्लास का पास मिलता है. दो जवानों को साथ में भेजा जाता है. 800 पर किलोग्राम इसका खाना है. एएसआई अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इसकी ट्रेनिंग ऑल इंडिया बेसिस पर तीन जगह पर हुई है. जिसमें नई दिल्ली, पुणे और बेंगलुरु में इसकी ट्रेनिंग होती है. अभियुक्त को पकड़ने के लिए रेलवे के द्वारा तीन जगह पर ट्रेनिंग होती है. छह डॉग अभी आए हैं.