मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

चुनाव प्रचार के गजब रंग, नकुलनाथ ने खाया आदिवासी के घर खाना, मक्के की रोटी और चटनी का लिया स्वाद - Nakul nath ate food at tribal house - NAKUL NATH ATE FOOD AT TRIBAL HOUSE

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 9:06 PM IST

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही अब कई नजारे भी देखने को मिल रहे हैं. देश के सबसे अमीर सांसद नकुलनाथ जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के रामपुर के चिचोली गांव में एक आदिवासी नेता सरवन नर्रे के घर खाना खाने पहुंचे. सांसद नकुल नाथ ने मक्के की रोटी टमाटर की चटनी के साथ ही दाल और चावल का स्वाद लिया. उनके साथ विधायक सुनील ऊइके भी मौजूद रहे. इसके पहले सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा के एक फुटपाथ में पोहा खाते भी नजर आए थे. इतना ही नहीं उनकी पत्नी प्रियानाथ तो खेतों में गेहूं काटने तक पहुंच गई थीं. बता दें पूर्व सीएम शिवराज भी चुनाव प्रचार के दौरान जनता के बीच खाना खाते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details