छतरपुर में पेट्रोल डालने में कर्मचारी ने कर दी देरी, युवकों ने दनादन बरसा दिए मुक्के - CHHATARPUR PETROL PUMP FIGHT
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 24, 2024, 6:34 PM IST
छतरपुर: कोतवाली थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप पर कुछ युवक और पेट्रोल पंप कर्मचारी के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है. पेट्रोल पंप मालिक भबुक चौरसिया ने बताया कि बाइक सवार युवक अचानक कर्मचारी से भिड़ गए. उन्होंने कहा कि "कर्मचारी पहले महिलाओं के वाहन में पेट्रोल डाल रहा था, जिससे युवकों को थोड़ा इंतजार करने के लिए कहा गया. इस पर युवक कर्मचारी को गाली देने लगे और मारपीट की. घटना के बाद युवक बाइक छोड़ फरार हो गए" बताया जा रहा है कि वे नशे में भी थे. इसको लेकर पुलिस से शिकायत की गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के बाइक जब्त कर ली है. वहीं, सिटी कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर ने बताया कि "पेट्रोल पंप पर मारपीट का एक सीसीटीवी वीडियो आया है. इसको लेकर शिकायत की गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है."