हैदराबाद: आज का समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बन गया है. स्मार्टफोन हो या फीचर हर जगह AI तेजी से पांव पसारता जा रहा है. हालांकि, कई जगह इसके गलत इस्तेमाल को भी प्वाइंट आउट किया गया है. इस बीच Snapchat ने AI जेनरेटेड तस्वीरों की पहचान के लिए कमाल का लेटेस्ट फीचर तैयार किया है. Snapchat का यह फीचरडीपफेक जैसी गंभीर समस्याओं पर भी लगाम लगाएगा. इस लेटेस्ट फीचर से आप चुटकियों में असली और नकली में फर्क पकड़ लेंगे.
झट से पकड़ लेंगे असली-नकली में अंतर
बता दें कि Snapchat ने एआई जेनरेटेड तस्वीरों के लिए वाटरमार्क तैयार किया है. दरअसल, इस लेटेस्ट फीचर का उद्देश्य यूजर्स को डीपफेक समेत सोशल मीडिया पर बढ़ रही ऐसी क्राइम पर लगाम लगाने की कोशिश है. Snapchat के वाटरमार्क से आप अब असली और नकली कंटेंट को झट से पकड़ लेंगे और यह पारदर्शिता को भी बढ़ावा देता है.