दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

नए साल के पहले महीने में लॉन्च होगा OnePlus 13 स्मार्टफोन, जानिए क्या मिलने वाले हैं फीचर्स

OnePlus जनवरी 2025 में भारत में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 लॉन्च करने वाली है. इसमें क्वालकॉम की स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप मिलेगी.

OnePlus 13
OnePlus 13 स्मार्टफोन (फोटो - OnePlus)

By ETV Bharat Tech Team

Published : 20 hours ago

हैदराबाद: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus जनवरी 2025 में भारत में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 लॉन्च करने वाली है. इसके प्रतिद्वंद्वी स्मार्टफोन iQOO 13 को बीते दिन ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है. OnePlus 13 को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा और यह इस फोन को कड़ी टक्कर दे सकता है. इस स्मार्टफोन के बारे में पहले ही कुछ जानकारियां सामने आ चुकी हैं.

OnePlus 13 की लॉन्च डेट
चीन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप के साथ OnePlus 13 को अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया गया था. अब जनवरी 2025 में इसे वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जा सकता है. वनप्लस 13 को कंपनी के 'आर' सीरीज स्मार्टफोन OnePlus 13R के साथ वैश्विक बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार OnePlus 13R स्मार्टफोन को चीन में 'OnePlus Ace 5' नाम से लॉन्च किया जाएगा.

OnePlus 13 में क्या कुछ मिल सकता है
डिस्प्ले: OnePlus 13 के चीनी वेरिएंट में क्वाड-कवर्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.82-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलती है. यह डिस्प्ले स्मूथ विजुअल के लिए 3168x1440 रिज़ॉल्यूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकती है. डिस्प्ले में 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विज़न HDR और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हो सकता है.

कैमरा: यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 50MP Sony LYT 808 का प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP टेलीफोटो लेंस सेंसर होगा. वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.

OnePlus 13 में मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले:6.82-इंच क्वाड कर्व्ड AMOLED, 3168x1440 रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विज़न HDR
  • प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट
  • रैम: 24GB LPDDR5X तक
  • स्टोरेज: 1TB UFS 4.0 तक
  • रियर कैमरा: 50MP प्राइमरी (Sony LYT 808) OIS के साथ, 50MP अल्ट्रा-वाइड, 50MP टेलीफ़ोटो (3x ज़ूम, OIS)
  • फ्रंट कैमरा: 32MP
  • बैटरी:6,000mAh
  • चार्जिंग: 100W वायर्ड, 50W वायरलेस
  • सुरक्षा:IP68, IP69
  • वजन: 210 ग्राम

OnePlus 13 की कीमत
प्रीमियम OnePlus 13 की भारत में कीमत 70,000 रुपये से कम हो सकती है. बता दें कि OnePlus 12 की भारत में कीमत 64,999 रुपये थी. OnePlus 13 की यह कीमत इसे फ्लैगशिप सेगमेंट में अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन से मुकाबला करने में सक्षम बनाएगी.

पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details