हैदराबाद: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus जनवरी 2025 में भारत में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 लॉन्च करने वाली है. इसके प्रतिद्वंद्वी स्मार्टफोन iQOO 13 को बीते दिन ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है. OnePlus 13 को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा और यह इस फोन को कड़ी टक्कर दे सकता है. इस स्मार्टफोन के बारे में पहले ही कुछ जानकारियां सामने आ चुकी हैं.
OnePlus 13 की लॉन्च डेट
चीन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप के साथ OnePlus 13 को अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया गया था. अब जनवरी 2025 में इसे वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जा सकता है. वनप्लस 13 को कंपनी के 'आर' सीरीज स्मार्टफोन OnePlus 13R के साथ वैश्विक बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार OnePlus 13R स्मार्टफोन को चीन में 'OnePlus Ace 5' नाम से लॉन्च किया जाएगा.
OnePlus 13 में क्या कुछ मिल सकता है
डिस्प्ले: OnePlus 13 के चीनी वेरिएंट में क्वाड-कवर्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.82-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलती है. यह डिस्प्ले स्मूथ विजुअल के लिए 3168x1440 रिज़ॉल्यूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकती है. डिस्प्ले में 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विज़न HDR और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हो सकता है.