हैदराबाद: OnePlus आज भारत में अपनी अगली फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है. इस फोन सीरीज में OnePlus 13 और OnePlus 13R शामिल होंगे. इसके अलावा कंपनी आज होने वाले अपने इवेंट में OnePlus Buds Pro 3 का एक स्पेशल वेरिएंट और OnePlus Watch 3 को भी लॉन्च कर सकती है.
OnePlus 13 Series के लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब पर होगी और इस इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 9 बजे होगी. इस लॉन्च इवेंट के दौरान वनप्लस अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट्स और सर्विस के बारे में जानकारी देगा. इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आप वनप्लस इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जा सकते है.
इसके अलावा, हम अपने इस आर्टिकल में भी फोन सीरीज के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग लिंक अटैच कर रहे हैं. आप यहां से भी इस फोन की लॉन्चिंग देख सकते हैं. बहरहाल, हम वनप्लस 13 सीरीज की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस फोन सीरीज के लिए कंफर्म किया है कि इसके फोन्स वनप्लस के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स के साथ-साथ अमेज़न के प्लेटफॉर्म्स पर बेचे जाएंगे.
OnePlus 13 और OnePlus 13R की स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 13 कंपनी का नया फ्लैगशिप मॉडल होगा, जिसमें प्रोसेसर के लिए Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जा सकता है. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन के पिछले हिस्से पर 50MP के तीन कैमरा सेंसर्स दिए जा सकते हैं, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. इसके अलावा इस फोन में क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 2K रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से पर विगन लेदर फिनिशिंग होगी, इस बात की पुष्टि हो चुकी है.
OnePlus 13R इस सीरीज का सस्ता मॉडल होगा. इस फोन में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट होने की बातें कही जा रही है. वनप्लस की R लाइनअप वाले फोन्स में यह पहला फोन होगा, जिसमें एक डेडीकेटेड टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा. फोन में 1.5K रेजॉल्यूशन वाली OLED स्क्रीन दी जाने की उम्मीद है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है. यह फोन फ्लैट-पैनल डिजाइन के साथ आएगा.
6000mAh बैटरी होने की उम्मीद
इस नई सीरीज के ये दोनों वेरिएंट्स इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकते हैं. इन दोनों फोन्स में 6000mAh की एक बड़ी बैटरी होने की उम्मीद जताई जा रही है, जो 100W के फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकते हैं. हालांकि, OnePlus 13 में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा सकता है.
ये दोनों फोन Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर चलने वाले हो सकते हैं. ये फोन 4 बड़े एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड्स पा सकते हैं. इसके अलावा कंपनी इन फोन्स में 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स भी दे सकती है. इस नई फोन सीरीज की संभावित कीमत पर गौर करें तो वनप्लस 13 के बेस वेरिएंट की कीमत 65,000 से 70,000 रुपये के बीच में हो सकती है. वहीं, वनप्लस 13R की कीमत 50,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: AI स्क्रीन के साथ सैमसंग ने पेश की कई इनोवेटिव टेक्नोलॉजी, घर की देखभाल भी करेगा टीवी डिस्प्ले