दिल्ली

delhi

ETV Bharat / technology

Mahindra Thar Roxx के 4x4 वर्जन की कीमत का खुलासा, सिर्फ एक इंजन में होगा उपलब्ध - Thar Roxx 4x4 Variant Price - THAR ROXX 4X4 VARIANT PRICE

Mahindra & Mahindra ने बीते माह अपनी लोकप्रिय एसयूवी Mahindra Thar के 5-डोर वर्जन Thar Roxx को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने Mahindra Thar Roxx के 4x4 वर्जन को लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 18.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

Mahindra Thar Roxx 4x4
Mahindra Thar Roxx 4x4 (फोटो - Mahindra & Mahindra)

By ETV Bharat Tech Team

Published : Sep 26, 2024, 9:46 AM IST

हैदराबाद: स्वदेशी एसयूवी निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra ने अपनी हाल ही में लॉन्च Mahindra Thar Roxx के 4x4 वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिंद्रा ने अपनी इस एसयूवी को करीब एक माह पहले लॉन्च किया था.

महिंद्रा थार रॉक्स 4x4 की कीमत 18.79 लाख रुपये से शुरू होती है और पूरी तरह से लोडेड मॉडल के लिए 22.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. ध्यान देने वाली बात यह है कि 4x4 विकल्प केवल डीजल इंजन विकल्प तक ही सीमित है और यह तीन ट्रिम लेवल - MX5, AX5L और AX7L में उपलब्ध होगा.

Mahindra Thar Roxx 4x4 (फोटो - Mahindra & Mahindra)

महिंद्रा थार रॉक्स 4x4 के इंजन की बात करें तो इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह इंजन 150 बीएचपी की पावर और 330 एनएम टॉर्क प्रदान करता है. वहीं 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ यह इंजन 172 बीएचपी की पावर और 370 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है.

Mahindra Thar Roxx 4x4 का इंटीरियर (फोटो - Mahindra & Mahindra)

महिंद्रा थार रॉक्स 4x4 में तीन टेरेन मोड भी दिए गए हैं, जिनमें स्नो, सैंड और मड शामिल हैं. महिंद्रा थार रॉक्स 4x4 की एक अनूठी विशेषता इसका नया इंटेलीटर्न फ़ंक्शन है, जो टर्निंग सर्कल को कम करने के लिए अंदर के पिछले पहिये को लॉक कर देता है.

Mahindra Thar Roxx 4x4 का रियर प्रोफाइल (फोटो - Mahindra & Mahindra)
वेरिएंट Thar Roxx 4x4 मैनुअल डीजल Thar Roxx 4x4 ऑटोमेटिक डीजल
MX5 18.79 लाख रुपये -
AX5 L - 20.99 लाख रुपये
AX7 L 20.99 लाख रुपये 22.49 लाख रुपये
*सभी कीमतें एक्स-शोरूम
Mahindra Thar Roxx 4x4 का साइड प्रोफाइल (फोटो - Mahindra & Mahindra)

महिंद्रा थार रॉक्स 4x4 के MX5 ट्रिम में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच की टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग पैड, रिवर्स कैमरा, सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफरेंशियल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और ऑटो हेडलाइट्स और वाइपर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

वहीं AX5L में लेवल 2 ADAS तकनीक के साथ 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार तकनीक और इंटेलीटर्न फंक्शन भी दिया गया है. इसके अलावा फुली लोडेड AX7L में पैनोरमिक सनरूफ, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और 360 डिग्री कैमरे जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details