नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है और जादुई आंकड़े 36 से बहुत अधिक 48 विधायक जीते. वहीं आम आदमी पार्टी के 22 विधायक जीते हैं. ऐसे में इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीजेपी की राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी एल संतोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिल्ली प्रभारी बैजयंत पांडा, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में सरकार के गठन से पहले सभी विधायकों और सांसदों के साथ एक बैठक की.
बैठक में बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक और सांसद शामिल हुए. इस बैठक में आगे की क्या रूपरेखा होगी उसको लेकर इस बैठक में चर्चा हुई. दिल्ली बीजेपी से सांसद बांसुरी स्वराज, कमलजीत सेहरावत, मनोज तिवारी, रामवीर सिंह विधूड़ी, योगेंद्र चंदोलिया भी इस बैठक में शामिल हुए. हालांकि अभी मुख्यमंत्री के नाम का फैसला नहीं हुआ है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व फैसला लेगा. नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले विधायक प्रवेश वर्मा भी इस बैठक में पहुंचे, लेकिन वह जल्दी चले गए.
बैठक से पहले भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्लीवासी दिवाली मना रहे हैं. लंबे समय के बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है.दिल्ली खुशहाल और विकसित हो, यही दिल्लीवासियों का सपना है और प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में दिल्लीवासियों का यह सपना ज़रूर पूरा होगा.
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, " दिल्लीवासी दिवाली मना रहे हैं। लंबे समय के बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है... दिल्ली खुशहाल और विकसित हो, यही दिल्लीवासियों का सपना है और प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में दिल्लीवासियों का यह सपना ज़रूर पूरा… pic.twitter.com/AMFC3WETm9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2025
बताया जा रहा है कि बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने विधायकों को उचित संगठनात्मक एवं प्रशासनिक नियमों के अंतर्गत कार्य करने के दिशा-निर्देश दिए. साथ ही सभी विधायक अपनी कार्यशैली पूरी तरह पारदर्शी रखने को कहा है. इसके अलावा बैठकों में विधायकों का ध्यान कल शाम के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजय संदेश की ओर आकृष्ट किया और कहा कि हमें बिना समय खोये प्रधानमंत्री के मन की विकसित दिल्ली के निर्माण के लिए काम शुरू करना होगा.
रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विजयी उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हम दिल्ली की जनता से किए गए सभी वादे पूरे करेंगे. मैं विधायक हूं और पार्टी जो भी फैसला करेगी, हम उसका पालन करेंगे.
VIDEO | Delhi Election Results 2025: " this is a historic day for delhi as people of the national capital have shown faith in pm modi's guarantees. the day when pm modi appealed people to give bjp a chance to serve, the elections had changed that day. delhi will now walk with the… pic.twitter.com/UhPPAGlg7f
— Press Trust of India (@PTI_News) February 9, 2025
ये भी पढ़ें :