ETV Bharat / state

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने नवनिर्वाचित विधायकों के साथ की बैठक, दिए ये दिशा-निर्देश - DELHI BJP MEET AFTER RESULT

दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीजेपी की संगठन बैठक ,बीजेपी के सभी निर्वाचित विधायक और बीजेपी सांसद शामिल

बीजेपी की संगठन बैठक,दिल्ली के सभी सांसद और नवनिर्वाचित विधायक हुए शामिल
बीजेपी की संगठन बैठक,दिल्ली के सभी सांसद और नवनिर्वाचित विधायक हुए शामिल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 9, 2025, 8:36 PM IST

Updated : Feb 9, 2025, 9:11 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है और जादुई आंकड़े 36 से बहुत अधिक 48 विधायक जीते. वहीं आम आदमी पार्टी के 22 विधायक जीते हैं. ऐसे में इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीजेपी की राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी एल संतोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिल्ली प्रभारी बैजयंत पांडा, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में सरकार के गठन से पहले सभी विधायकों और सांसदों के साथ एक बैठक की.

बैठक में बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक और सांसद शामिल हुए. इस बैठक में आगे की क्या रूपरेखा होगी उसको लेकर इस बैठक में चर्चा हुई. दिल्ली बीजेपी से सांसद बांसुरी स्वराज, कमलजीत सेहरावत, मनोज तिवारी, रामवीर सिंह विधूड़ी, योगेंद्र चंदोलिया भी इस बैठक में शामिल हुए. हालांकि अभी मुख्यमंत्री के नाम का फैसला नहीं हुआ है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व फैसला लेगा. नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले विधायक प्रवेश वर्मा भी इस बैठक में पहुंचे, लेकिन वह जल्दी चले गए.

दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीजेपी की संगठन बैठक (ETV BHARAT)

बैठक से पहले भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्लीवासी दिवाली मना रहे हैं. लंबे समय के बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है.दिल्ली खुशहाल और विकसित हो, यही दिल्लीवासियों का सपना है और प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में दिल्लीवासियों का यह सपना ज़रूर पूरा होगा.

बताया जा रहा है कि बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने विधायकों को उचित संगठनात्मक एवं प्रशासनिक नियमों के अंतर्गत कार्य करने के दिशा-निर्देश दिए. साथ ही सभी विधायक अपनी कार्यशैली पूरी तरह पारदर्शी रखने को कहा है. इसके अलावा बैठकों में विधायकों का ध्यान कल शाम के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजय संदेश की ओर आकृष्ट किया और कहा कि हमें बिना समय खोये प्रधानमंत्री के मन की विकसित दिल्ली के निर्माण के लिए काम शुरू करना होगा.

रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विजयी उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हम दिल्ली की जनता से किए गए सभी वादे पूरे करेंगे. मैं विधायक हूं और पार्टी जो भी फैसला करेगी, हम उसका पालन करेंगे.

ये भी पढ़ें :

'AAP सरकार में हुए भ्रष्टाचार के काले चिट्ठे खुलेंगे', …सीएजी रिपोर्ट पर बोले विजेंद्र गुप्ता

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को वीरेंद्र सचदेवा ने लिखा पत्र, जानिए क्या है वजह

आतिशी ने राजनिवास पहुंचकर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

भाजपा को पूर्वांचल के मतदाताओं का मिला भरपूर साथ, 23 में से 17 सीटें जीतने में रही सफल

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है और जादुई आंकड़े 36 से बहुत अधिक 48 विधायक जीते. वहीं आम आदमी पार्टी के 22 विधायक जीते हैं. ऐसे में इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीजेपी की राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी एल संतोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिल्ली प्रभारी बैजयंत पांडा, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में सरकार के गठन से पहले सभी विधायकों और सांसदों के साथ एक बैठक की.

बैठक में बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक और सांसद शामिल हुए. इस बैठक में आगे की क्या रूपरेखा होगी उसको लेकर इस बैठक में चर्चा हुई. दिल्ली बीजेपी से सांसद बांसुरी स्वराज, कमलजीत सेहरावत, मनोज तिवारी, रामवीर सिंह विधूड़ी, योगेंद्र चंदोलिया भी इस बैठक में शामिल हुए. हालांकि अभी मुख्यमंत्री के नाम का फैसला नहीं हुआ है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व फैसला लेगा. नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले विधायक प्रवेश वर्मा भी इस बैठक में पहुंचे, लेकिन वह जल्दी चले गए.

दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीजेपी की संगठन बैठक (ETV BHARAT)

बैठक से पहले भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्लीवासी दिवाली मना रहे हैं. लंबे समय के बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है.दिल्ली खुशहाल और विकसित हो, यही दिल्लीवासियों का सपना है और प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में दिल्लीवासियों का यह सपना ज़रूर पूरा होगा.

बताया जा रहा है कि बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने विधायकों को उचित संगठनात्मक एवं प्रशासनिक नियमों के अंतर्गत कार्य करने के दिशा-निर्देश दिए. साथ ही सभी विधायक अपनी कार्यशैली पूरी तरह पारदर्शी रखने को कहा है. इसके अलावा बैठकों में विधायकों का ध्यान कल शाम के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजय संदेश की ओर आकृष्ट किया और कहा कि हमें बिना समय खोये प्रधानमंत्री के मन की विकसित दिल्ली के निर्माण के लिए काम शुरू करना होगा.

रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विजयी उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हम दिल्ली की जनता से किए गए सभी वादे पूरे करेंगे. मैं विधायक हूं और पार्टी जो भी फैसला करेगी, हम उसका पालन करेंगे.

ये भी पढ़ें :

'AAP सरकार में हुए भ्रष्टाचार के काले चिट्ठे खुलेंगे', …सीएजी रिपोर्ट पर बोले विजेंद्र गुप्ता

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को वीरेंद्र सचदेवा ने लिखा पत्र, जानिए क्या है वजह

आतिशी ने राजनिवास पहुंचकर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

भाजपा को पूर्वांचल के मतदाताओं का मिला भरपूर साथ, 23 में से 17 सीटें जीतने में रही सफल

Last Updated : Feb 9, 2025, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.