नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बाराबती स्टेडियम, कटक में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में तूफानी शतक लगाकर फॉर्म में वापसी की है. उन्होंने इंग्लैंड से जीत के लिए मिले 305 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर का 32वां शतक जड़ दिया है.
रोहित शर्मा ने तूफानी अंदाज में ठोका शतक
इस मैच में रोहित शर्मा शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए आए. उन्होंने शुरुआत से आक्रामक रुख इख्तियार किया और इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. उन्होंने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए 30 बॉल में 4 चौके और 4 छक्के जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया.
𝗛𝗨𝗡𝗗𝗥𝗘𝗗!
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
A marvellous century from Captain Rohit Sharma in Cuttack 🫡
He gets to his 32nd ODI TON 🔥🔥
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 pic.twitter.com/WcB3O4zJS5
रोहित शर्मा यहीं नहीं थमे और उन्होंने अपना आक्रमक खेल जारी रखा. उन्होंने भारतीय पारी के 24वें ओवर में अपना शतक पूरा किया. रोहित ने 76 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से 132.46 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ शतक लगाया.
Captain @ImRo45 leads from the front with a blistering half-century!
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 9, 2025
📺 Start watching FREE on Disney+ Hotstar ➡ https://t.co/1Z9DlYa3MT#INDvENGOnJioStar 2nd ODI 👉 LIVE NOW on Disney+ Hotstar & Sports 18-1! pic.twitter.com/sCKw4TxLfz
रोहित शर्मा ने 26वें ओवर की पहली गेंद पर आदिल राशिद को मिडऑन के ऊपर से छक्का लगाकर अपना शतक धमाकेदार अंदाज में पूरा किया. इस शतक के साथ रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ धमाकेदार वापसी की है और अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
The chase is on! 💥 #RohitSharma putting on a show for the fans!
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 9, 2025
📺 Start watching FREE on Disney+ Hotstar ➡ https://t.co/1Z9DlYa3MT#INDvENGOnJioStar 2nd ODI 👉 LIVE NOW on Disney+ Hotstar & Sports 18-1! pic.twitter.com/AN59bFf6Te
कैसा रहा अब तक मैच का हाल
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फॉर्म में आना भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. इस मैच में इंग्लैंड ने बेन डकेट (65) और जो रूट (69) के चलते 304 रनों का स्कोर खड़ा किया. भारत की ओर से इस लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल 60 और विराट कोहली 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस समय श्रेयस अय्यर 13 और रोहित शर्मा 102* रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. भारत 26 ओवर में 2 विकेट पर 180 रन बना चुका है.
ODI century no. 32 for the Indian skipper Rohit Sharma 👏 🤩 #INDvENG pic.twitter.com/MLpNwVUldQ
— ICC (@ICC) February 9, 2025