ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : पुणे में फ्लैट में आग लगने से 65 वर्षीय महिला की मौत, एक व्यक्ति घायल - PUNE FIRE INCIDENT

पुणे के एक रिहायशी इमारत में आग लग जाने से 65 साल की महिला ने दम तोड़ दिया. मामले की जांच की जा रही है.

65-year-old woman dies in fire at flat in Pune
पुणे में फ्लैट में आग लगने से 65 वर्षीय महिला की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 9, 2025, 8:23 PM IST

पुणे : पुणे के कोंढवा इलाके में रविवार को एक रिहायशी इमारत में आग लग जाने से 65 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया.

इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि एनआईबीएम रोड पर स्थित सनश्री बिल्डिंग की चौथी मंजिल के एक फ्लैट में दोपहर 3 बजे आग लग गई. आग को बुझाने के लिए दमकल के चार वाहनों को मौके पर भेजा गया जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.

वहीं कोंढवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक विनय पाटनकर ने बताया, कि घटना के समय फ्लैट में तीन व्यक्ति थे. इसमें से एक व्यक्ति सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा, जबकि 65 वर्षीय महिला और एक अन्य पुरुष अंदर ही फंस गए. उन्हें निकाला गया. साथ ही बुजुर्ग महिला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसने दम तोड़ दिया.

घटना के बारे में अग्निशमन के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि मेज पर रखे जलते दीये से पर्दे में आग लग गई. हालांकि आग बुझा दी गई है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

आग लगने की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए और राहत कार्य में मदद करने लगे. वहीं दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक महिला की हालत गंभीर हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें- संपत्ति के लालच में हैवान बना नाती! 86 वर्षीय उद्योगपति नाना पर चाकू से किये 73 वार, मौत

पुणे : पुणे के कोंढवा इलाके में रविवार को एक रिहायशी इमारत में आग लग जाने से 65 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया.

इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि एनआईबीएम रोड पर स्थित सनश्री बिल्डिंग की चौथी मंजिल के एक फ्लैट में दोपहर 3 बजे आग लग गई. आग को बुझाने के लिए दमकल के चार वाहनों को मौके पर भेजा गया जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.

वहीं कोंढवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक विनय पाटनकर ने बताया, कि घटना के समय फ्लैट में तीन व्यक्ति थे. इसमें से एक व्यक्ति सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा, जबकि 65 वर्षीय महिला और एक अन्य पुरुष अंदर ही फंस गए. उन्हें निकाला गया. साथ ही बुजुर्ग महिला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसने दम तोड़ दिया.

घटना के बारे में अग्निशमन के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि मेज पर रखे जलते दीये से पर्दे में आग लग गई. हालांकि आग बुझा दी गई है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

आग लगने की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए और राहत कार्य में मदद करने लगे. वहीं दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक महिला की हालत गंभीर हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें- संपत्ति के लालच में हैवान बना नाती! 86 वर्षीय उद्योगपति नाना पर चाकू से किये 73 वार, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.