अगरतला: त्रिपुरा में सुरक्षा एजेंसियों ने रविवार देर रात मणिपुर के एक शख्स को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह बांग्लादेश में हथियार और गोला-बारूद की तस्करी की कोशिश कर रहा था. जानकारी के मुताबिक यह घटना खोवाई जिले के शिंगिचेरा में हुई है.
त्रिपुरा पुलिस ने जानकारी दी है कि अगरतला के सीमा शुल्क प्रभाग के अधिकारियों को खुफिया जानकारी मिली थी कि हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल एक मणिपुर का व्यक्ति अवैध गोला-बारूद के साथ लुमडिंग से अगरतला तक गुवाहाटी-अगरतला विशेष ट्रेन में यात्रा कर रहा है. इसके बाद सीमा-शुल्क विभाग के अधिकारियों की टीम ने काफी मशक्कत के बाद खोवाई में सीमा चौकी शिंगीचेरा के पास उसको उस समय धर दबोचा, जब वह गोला-बारूद की अवैध तस्करी कर रहा था.
इस ऑपरेशन के दौरान, अधिकारियों ने आरोपी के पास से रूसी, अमेरिकी और भारतीय निर्मित चार पिस्तौल (.32 मिमी) के साथ-साथ .32 मिमी की 150 राउंड गोलियां और पांच मैगजीन बरामद कीं. सूत्र ने बताया कि सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे खोवाई के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया है, जिन्होंने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पढ़ें: मणिपुर सीएम के इस्तीफे के बाद आज से शुरू होने वाला विधानसभा सत्र स्थगित