हैदराबाद: सैमसंग ने जब से अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च किया है, तब से लेकर अभी तक सैमसंग की नई फोन सीरीज सुर्खियों में बनी हुई है. इस सीरीज का नाम Samsung Galaxy S25 है. कंपनी ने हाल ही में आयोजित अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में इस फोन सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें 3 स्मार्टफोन्स - Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra का नाम शामिल है. लॉन्च के बाद से इस फोन को प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया था और भारत में इस फोन सीरीज ने प्री-बुकिंग के मामले में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है.
सैमसंग ने प्री-बुकिंग में बनाया रिकॉर्ड
बीते शुक्रवार को सैमसंग ने जानकारी दी है कि भारत में बने गैलेक्सी एस25 सीरीज के स्मार्टफोन्स ने देश में 4,30,000 प्री-ऑर्डर रिसीव किए हैं. यह पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy S24 सीरीज की प्री-बुकिंग से 20% ज्यादा है. आपको बता दें कि सैमसंग भारत के लिए गैलेक्सी एस25 सीरीज को अपनी नोएडा स्थित फैक्ट्री में बना रहा है.
इसके बारे में बात करते हुए सैमसंग इंडिया के MX डिविज़न के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजू पुल्लन ने कहा कि, "Galaxy S25 Ultra, Galaxy S25+ और Galaxy S25 ने सैमसंग की शानदार एआई एक्सपीरियंस के साथ एक नया स्टैंडर्ड सेट किया है, जो अभी तक कभी भी नहीं बना था."
युवाओं का पसंद आया गैलेक्सी एआई
उन्होंने आगे कहा कि, "हमने युवा टेक प्रेमियों के बीच सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज के लिए सबसे ज्यादा डिमांड देखी है, जो Galaxy AI का यूज़ करने में सबसे आगे हैं. भारत के गैलेक्सी एस25 ग्राहकों के लिए Google का Gemini Live शुरू से ही हिंदी में भी उपलब्ध होगा. इससे समझ में आता है कि सैमसंग के लिए भारत कितना महत्वपूर्ण है."
सैमसंग के इन नए फ्लैगशिप फोन्स की भारत में फर्स्ट सेल, 7 फरवरी, 2025 से शुरू हुई है. कंपनी ने इसे अमेज़न, सैमसंग की वेबसाइट समेत तमाम ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है. राजू पुल्लन ने कहा कि, "इस साल हम अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की बिक्री देशभर के 17,000 आउटलेट्स पर करेंगे, जिसके कारण हम छोटे शहरों की डिमांड पर भी फोकस कर पाएंगे."
ये भी पढ़ें: