बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश के गांव कल्याण बिगहा में युवक की हत्या, बदमाशों ने सीने और सिर में मारी गोली - Murder of young man in Nalanda - MURDER OF YOUNG MAN IN NALANDA

Murder In Nalanda : बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा जाने वाले मार्ग में एक युवक को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 21, 2024, 5:18 PM IST

नालंदा:बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले में भी बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं. ताजा घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र की है. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा जाने वाले मार्ग में एक शख्स का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बदमाशों ने शख्स को दो गोली मारी है. एक गोली उसके सीने में तो दूसरी गोली सिर में मारकर हत्या कर दी. युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

युवक की गोली मारकर हत्या:घटना के संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की गोली मारकर हत्या की गई है, लेकिन युवक की पहचान के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा. मृतक युवक के शरीर पर दो गोली के निशान पाए गए हैं. जिनमें एक गोली सिर और दूसरा सीने में लगी है. जिससे यह प्रतीत होता है कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है.

मृतक के हाथ पर गोदना गोदा है: थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के हाथ में गोदना गोदा हुआ है. जिसमें बाएं हाथ में मुकेश और दाएं हाथ पर अरमान लिखा हुआ है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. हालांकि घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. बदमाश कौन थे या घटना को किस लिए अंजाम गया है इस पर अभी कुछ साफ नहीं हुआ है.

"प्रथम दृष्टया युवक की गोली मारकर हत्या की गई है, लेकिन युवक की पहचान के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा. लगातार युवक की पहचान के लिए प्रशासन प्रयास में जुटी है. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि किसी अज्ञात युवक का शव सड़क किनारे गिरा है. पहचान के बाद पोस्टमार्टम की प्रकिया में स्पष्ट होगा."-देवानंद शर्मा, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष

शव की पहचान करने में जुटी पुलिस: मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. लोगों ने स्थानीय थाने को सूचना दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर बख्तियारपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना PMCH भेज पहचान किए जाने तक बॉडी को परीक्षण के लिए रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details