फतेहाबाद: रतिया में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक का शव लहूलुहान हालत में फतेहाबाद रोड पर नहर के पास बरामद हुआ. युवक का सिर बुरी तरह से ईंटों से कुचला हुआ था, ताकि उसकी पहचान ना हो सके. परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार रतिया के लाली रोड निवासी 26 वर्षीय आकाश पार्टियों में वेटर के तौर पर काम करता था. वीरवार रात करीब 9 बजे वो घर से काम के लिए रवाना हुआ था.
रतिया में युवक की हत्या: परिजनों के मुताबिक रात में आकाश घर नहीं आया. जिसके बाद परिजन उसकी तलाश करते रहे, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला. शुक्रवार की सुबह युवक फतेहाबाद रोड पर बड़ी नहर के पास मिला. उसकी पहचान आकाश के रूप में हुई. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. आकाश के भाई अजय ने बताया कि रात भर वो उसकी तलाश में जुटे थे और आज सुबह उन्हें डेड बॉडी मिली.