ETV Bharat / technology

इंस्टाग्राम पर अब बना पाएंगे 3 मिनट की लंबी वीडियो, डिटेल में जानें नए फीचर की खूबियां - INSTAGRAM REELS LENGTH

इंस्टाग्राम पर अब यूज़र्स 3 मिनट की लंबी वीडियो भी रील्स के रूप में अपलोड कर पाएंगे. आइए इस फीचर के बारे में जानते हैं.

Instagram increases the length of Reels
इंस्टाग्राम ने बढ़ाई रील्स की अधिकतम लेंथ (फोटो - META)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 20, 2025, 1:13 PM IST

हैदराबाद: इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने वाले वीडियो क्रिएटर्स के लिए एक बड़ी और अच्छी ख़बर सामने आई है. इंस्टाग्राम यूज़र्स अब 3 मिनट की लंबी रील्स बना पाएंगे और उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड भी कर पाएंगे. अभी तक इंस्टाग्राम पर अधिकतम 90 सेकेंड यानी डेढ़ मिनट की ही रील्स अपलोड की जा सकती थी, लेकिन अब यूज़र्स 180 सेकेंड यानी अधिकतम 3 मिनट की रील्स भी बना पाएंगे या अपलोड कर पाएंगे.

इंस्टाग्राम पर बनेगी बड़ी रील्स

इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड की और यूज़र्स को इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी. उन्होंने अपनी वीडियो में कहा कि, "ऐतिहासिक रूप से, इंस्टाग्राम में रील्स की लेंथ सिर्फ 90 सेकेंड रही है, क्योंकि हम इंस्टाग्राम को शॉर्ट-फॉर्म वीडियो प्लेटफॉर्म के तौर पर बनाए रखना चाहते थे, लेकिन हमें कई क्रिएटर्स से बहुत सारे फीडबैक्स मिले कि 90 सेकंड काफी कम टाइम होता है. इसलिए हमने यह फैसला लिया है. हम उम्मीद करते हैं कि टाइम लिमिट को तीन मिनट तक बढ़ाने से आपको वो कहानियां बताने में मदद मिलेगी, जो आप विस्तार में शेयर करना चाहते हैं."

जैसा कि इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने कहा कि, वो इंस्टाग्राम को शॉर्ट वीडियो कैटेगिरी में ही रखना चाहते थे, लेकिन अब 3 मिनट की वीडियो लेंथ होने के बाद इंस्टाग्राम शॉर्ट वीडियो कैटेगरी वाला प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है. अब यह ऐप वर्टिकल वीडियो प्लेटफॉर्म बन गया है, जैसा कि यूट्यूब शॉर्ट और टिकटॉक हैं. हालांकि, टिकटॉक पर यूज़र्स 60 मिनट यानी 1 घंटे की वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं, लेकिन ऐप से अंदर ही रिकॉर्डिंग करने के लिए अधिकतम लेंथ 10 मिनट की होती है.

यूट्यूब ने भी बढ़ाई थी शॉर्ट्स की लेंथ

आपको याद दिला दें कि कुछ महीने पहले ही यूट्यूब ने अपने शॉर्ट वीडियो की लेंथ को 90 सेकंड से बढ़ाकर 180 सेकंड यानी कुल 3 मिनट कर दिया था. उसके बाद से यूट्यूब शॉर्ट भी शॉर्ट वीडियो कैटेगिरी नहीं बल्कि वर्टिकल वीडियो कैटेगिरी का प्लेटफॉर्म बन गया था.

उसके बाद से इंस्टाग्राम के यूज़र्स ने भी रील्स की वीडियो लेंथ को बढ़ाने की मांग तेज कर दी थी. इंस्टाग्राम के कई यूज़र्स का कहना था कि उन्हें कोई लंबी बात या कहानी बताने के लिए 90 सेकंड काफी कम पड़ जाते हैं. अब इंस्टाग्राम ने यूज़र्स की मांग पूरी कर दी है और अब यूज़र्स 3 मिनट की लंबी रील्स बना पाएंगे.

ये भी पढ़ें:

हैदराबाद: इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने वाले वीडियो क्रिएटर्स के लिए एक बड़ी और अच्छी ख़बर सामने आई है. इंस्टाग्राम यूज़र्स अब 3 मिनट की लंबी रील्स बना पाएंगे और उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड भी कर पाएंगे. अभी तक इंस्टाग्राम पर अधिकतम 90 सेकेंड यानी डेढ़ मिनट की ही रील्स अपलोड की जा सकती थी, लेकिन अब यूज़र्स 180 सेकेंड यानी अधिकतम 3 मिनट की रील्स भी बना पाएंगे या अपलोड कर पाएंगे.

इंस्टाग्राम पर बनेगी बड़ी रील्स

इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड की और यूज़र्स को इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी. उन्होंने अपनी वीडियो में कहा कि, "ऐतिहासिक रूप से, इंस्टाग्राम में रील्स की लेंथ सिर्फ 90 सेकेंड रही है, क्योंकि हम इंस्टाग्राम को शॉर्ट-फॉर्म वीडियो प्लेटफॉर्म के तौर पर बनाए रखना चाहते थे, लेकिन हमें कई क्रिएटर्स से बहुत सारे फीडबैक्स मिले कि 90 सेकंड काफी कम टाइम होता है. इसलिए हमने यह फैसला लिया है. हम उम्मीद करते हैं कि टाइम लिमिट को तीन मिनट तक बढ़ाने से आपको वो कहानियां बताने में मदद मिलेगी, जो आप विस्तार में शेयर करना चाहते हैं."

जैसा कि इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने कहा कि, वो इंस्टाग्राम को शॉर्ट वीडियो कैटेगिरी में ही रखना चाहते थे, लेकिन अब 3 मिनट की वीडियो लेंथ होने के बाद इंस्टाग्राम शॉर्ट वीडियो कैटेगरी वाला प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है. अब यह ऐप वर्टिकल वीडियो प्लेटफॉर्म बन गया है, जैसा कि यूट्यूब शॉर्ट और टिकटॉक हैं. हालांकि, टिकटॉक पर यूज़र्स 60 मिनट यानी 1 घंटे की वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं, लेकिन ऐप से अंदर ही रिकॉर्डिंग करने के लिए अधिकतम लेंथ 10 मिनट की होती है.

यूट्यूब ने भी बढ़ाई थी शॉर्ट्स की लेंथ

आपको याद दिला दें कि कुछ महीने पहले ही यूट्यूब ने अपने शॉर्ट वीडियो की लेंथ को 90 सेकंड से बढ़ाकर 180 सेकंड यानी कुल 3 मिनट कर दिया था. उसके बाद से यूट्यूब शॉर्ट भी शॉर्ट वीडियो कैटेगिरी नहीं बल्कि वर्टिकल वीडियो कैटेगिरी का प्लेटफॉर्म बन गया था.

उसके बाद से इंस्टाग्राम के यूज़र्स ने भी रील्स की वीडियो लेंथ को बढ़ाने की मांग तेज कर दी थी. इंस्टाग्राम के कई यूज़र्स का कहना था कि उन्हें कोई लंबी बात या कहानी बताने के लिए 90 सेकंड काफी कम पड़ जाते हैं. अब इंस्टाग्राम ने यूज़र्स की मांग पूरी कर दी है और अब यूज़र्स 3 मिनट की लंबी रील्स बना पाएंगे.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.