पलामू:जिले में 11 जुलाई को पलामू के छत्तरपुर में एक पुलिस की गाड़ी और बाइक के बीच टक्कर हो गई थी. इस दुर्घटना में एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया था. घटना के बाद युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 24 दिन से चल रहे इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई. युवक अविनाश राम पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के खैरादोहर का रहने वाला था और वह अविनाश राम सीमेंट कारोबारी के यहां नौकरी करता था. सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची. जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया.
दरअसल, 11 जुलाई को युवक किसी काम से बाइक से जा रहा था. इसी क्रम में छतरपुर में पुलिस की एक गाड़ी से उसकी टक्कर हो गई थी. गाड़ी पिपरा थाना की थी और गैरेज में बनने के लिए गई थी. इस दुर्घटना में अविनाश राम गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया था. अविनाश राम के शरीर का एक हिस्सा पैरालाइज्ड हो गया था.