गिरिडीह: अपराधियों के द्वारा जिले में एक बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी चल रही थी. जिसपर पुलिस ने अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया और छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से दो देसी पिस्तौल भी बरामद किए गए हैं. एसपी डॉ विमल कुमार ने इसकी जानकारी दी है.
पुलिस के मुताबिक, एसपी को एक गुप्त सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के बरमसिया-कोडरमा रोड धुज्जी जंगल के पास अपराधियों का जमावड़ा लगा है और वे किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एसडीपीओ धनंजय कुमार राम और पुलिस इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित की गई.
टीम में बिरनी और राजधनवार थाना प्रभारी समेत सशस्त्र पुलिस बल के जवान भी शामिल थे. छापेमारी टीम जैसे ही उक्त स्थल पहुंची सभी अपराधी भागने लगे. पुलिस ने दौड़ाकर सभी अपराधी को दबोच लिया. पकड़े गए अपराधियों में राजधनवार थाना क्षेत्र मो समीर अंसारी, मिराजुदीन अंसारी, रीजवान अंसारी, बिरनी थाना क्षेत्र के फनीभुषन साव, शिबू साव और रेहान अंसारी शामिल है. एसपी डॉ विमल ने बताया कि छापेमारी टीम ने कुल छह अपराधियों को पकड़ा है. साथ ही पकड़े गए अपराधियों की तलाशी लेने के दौरान दो देसी पिस्टल, एक अपाचे मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, दो सिम कार्ड भी बरामद हुआ है. पूछताछ करने पर अपराधियों ने स्वीकार किया है कि वे सभी एक बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में था. एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया.
ये भी पढ़ें: गिरिडीह में हत्या के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, थाना का किया घेराव, पुलिस के छूटे पसीने
ये भी पढ़ें: गिरिडीह में चाकू से गोदकर हत्या मामले में सात अभियुक्त गिरफ्तार, दबोचा गया मुख्य आरोपी