राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, तड़के शौच के लिए जाते समय हुआ हादसा - electric shock in Dholpur - ELECTRIC SHOCK IN DHOLPUR

धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र में करंट से एक युवक की मौत हो गई. युवक के परिजनों ने विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है. परिजनों का आरोप है कि ढीले तारों की समस्या से यह हादसा हुआ है. इसके लिए निगम जिम्मेदार है.

Youth dies due to electric shock in Dholpur
करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, तड़के शौच के लिए जाते समय हुआ हादसा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 23, 2024, 3:57 PM IST

धौलपुर.जिले में कंचनपुर थाना क्षेत्र के ऊमरी चौराहे पर मंगलवार तड़के खेत में शौच के लिए जा रहे 22 साल के युवक की जमीन पर टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई. स्थानीय पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा दिया है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

कंचनपुर थाने के सहायक उपनिरीक्षक बल्केश्वर दत्त तिवारी ने बताया कि 22 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र मुन्नालाल जाटव निवासी ऊमरी मंगलवार तड़के खेत में शौच के लिए जा रहा था. रास्ते में हाईटेंशन लाइन का तार टूटा हुआ पड़ा था. अंधेरा होने की वजह से युवक का पैर बिजली के तार से टकरा गया, जिससे करंट की चपेट में आ गया. काफी देर तक युवक घटनास्थल पर ही पड़ा रहा. कुछ समय के बाद जब ग्रामीणों ने झुलसी हुई अवस्था में युवक को देखा तो हड़कंप मच गया. उसे तुरंत बाड़ी के राजकीय सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद उसके घर में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढें:विधायक शोभारानी कुशवाह ने समझाइश कर शांत कराया मामला, कलेक्टर ने जेईएन और लाइनमैन को किया सस्पेंड, 2 कांस्टेबल भी निलंबित

​विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप: परिजनों ने विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि विगत लंबे समय से गांव में झूल रहे तार हादसे को न्योता दे रहे थे. इस बारे मे कई बार अधिकारियों को अवगत भी कराया गया था, लेकिन विद्युत निगम के जिम्मेदारों ने समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया और बड़ा हादसा घटित हो गया. सुनील कुमार की डेढ़ वर्ष पूर्व शादी हुई थी. उसके एक बेटा भी है. परिजन जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से मृतक परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details