धौलपुर. जिले में कड़ाके की सर्दी और शीत लहर ने लोगों को बेहाल कर दिया है. सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. पश्चिम में हुए विक्षोभ की वजह से मौसम का मिजाज बदल गया है. आईएमडी द्वारा मकर संक्रांति तक खराब मौसम की चेतावनी दी जा रही है. आसमान में बादल भी छा रहे हैं, जिससे कभी भी बारिश हो सकती है, रबी की फसल में भी नुकसान देखा जा रहा है.
गत 3 दिन से चल रही सर्द हवाओं से लोगों की कंपकंपी छूट रही है. तापमान में दिन-रात में ज्यादा अंतर नहीं रहा है. दिन का तापमान 13.2 डिग्री दर्ज हुआ तो रात का 10.6 डिग्री दर्ज किया गया. सर्दी के चलते बाजारों में भी आवाजाही कम रही. सर्दी की वजह से मंगलवार को भी लोग दिनभर घरों में दुबके रहे. धौलपुर जिले में लगातार चार दिनों से सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए हैं. इससे पहले भी लगातार सात दिनों तक बादल छाए रहे थे. इस दौरान हल्की बूंदाबादी भी हुई थी. मौसम विभाग ने जिले में मकर संक्रांति तक सर्दी बढ़ने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही जिले में येलो अलर्ट जारी करते हुए बारिश की भी चेतावनी दी गई है. कड़ाके की सर्दी की चलते जिला कलेक्टर ने कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की स्कूल की छुट्टियां 9 जनवरी तक बढ़ा दी है. सर्दी की वजह से लोग घरों में कैद हो गए हैं. धूप नहीं निकलने पर लोग आग जलाकर अलावों का सहारा ले रहे हैं.
पढ़ें: भरतपुर में घने कोहरे का कहर, कम विजिबिलिटी ने थामी रफ्तार
फसल को नुकसान : शीत लहर की वजह से रबी फसल में नुकसान देखा जा रहा है. किसानों ने बताया कि सरसों और आलू में मुख्य रूप से नुकसान देखा जा रहा है. सरसों में फंगीसाइड एवं तना गलन रोग दस्तक दे रहा है. वही आलू फसल में झुलसा रोग आने से नुकसान देखा जा रहा है, जिससे किसानों को चिंता सताने लगी है. वहीं गेहूं और चना फसल के लिए मौसम का मिजाज बेहद फायदेमंद माना जा रहा है. किसानों ने बताया अगर ज्यादा समय तक मौसम खराब रहता है तो आने वाले समय में फसल में ज्यादा नुकसान हो सकता है.