ETV Bharat / state

बदमाशों ने व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला, फिर ज्वलनशील पदार्थ डालकर लगाई आग - MAN ATTACKED IN BARMER

बाड़मेर में बदमाशों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की. इसके बाद उसपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाकर फरार हो गए.

बदमाशों ने व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला
बदमाशों ने व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 7, 2025, 11:56 AM IST

Updated : Jan 7, 2025, 12:03 PM IST

बाड़मेर : ग्रामीण थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया. इतना ही नहीं बदमाशों ने उनपर ज्वलनशील पदार्थ डाला और आग लगाकर फरार हो गए. इससे व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित का आरोप है कि बदमाश उसकी बेटी की एडिटेड फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे थे.

ग्रामीण थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति के साथ सोमवार रात को मारपीट और झुलसाने की घटना सामने आई है. घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल में पीड़ित के बयान दर्ज किए गए हैं. पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. : विक्रमदान चारण, ग्रामीण, थानाधिकारी

ये है मामला : दरसअल, सोमवार रात को जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र में बाइक पर जा रहे एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर ज्वलनशील पदार्थ डालकर झुलसाने का मामला सामने आया है. पीड़ित व्यक्ति को एंबुलेंस से बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पीड़ित ने बताया कि वह बाइक पर सवार होकर अपने घर से देरासर गांव की तरफ जा रहा था. इस दौरान घर से कुछ ही दूरी पर खड़े दो बदमाशों ने पहले लठ से वार किया. इसके बाद जैसे ही बाइक नीचे गिरी तो ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाकर वहां से भाग गए.

इसे भी पढ़ें. आपसी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, दोनों हाथ काटने की कोशिश

पीड़ित ने बताया कि उसने तुरंत जैकेट शर्ट को फाड़ कर आग बुझाई और घर वालों को बुलाया. सूचना मिलने के बाद ग्रामीण थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पीड़ित का आरोप है कि हमलावर पिछले कुछ दिनों में उसकी बेटी के फोटो एडिट करके वायरल करने की धमकियां दे रहा है. पहले उसे समझाया और इसके बाद ग्रामीण पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई थी. इस बात से गुस्साए बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया है.

बाड़मेर : ग्रामीण थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया. इतना ही नहीं बदमाशों ने उनपर ज्वलनशील पदार्थ डाला और आग लगाकर फरार हो गए. इससे व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित का आरोप है कि बदमाश उसकी बेटी की एडिटेड फोटो वायरल करने की धमकी दे रहे थे.

ग्रामीण थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति के साथ सोमवार रात को मारपीट और झुलसाने की घटना सामने आई है. घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल में पीड़ित के बयान दर्ज किए गए हैं. पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. : विक्रमदान चारण, ग्रामीण, थानाधिकारी

ये है मामला : दरसअल, सोमवार रात को जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र में बाइक पर जा रहे एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर ज्वलनशील पदार्थ डालकर झुलसाने का मामला सामने आया है. पीड़ित व्यक्ति को एंबुलेंस से बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पीड़ित ने बताया कि वह बाइक पर सवार होकर अपने घर से देरासर गांव की तरफ जा रहा था. इस दौरान घर से कुछ ही दूरी पर खड़े दो बदमाशों ने पहले लठ से वार किया. इसके बाद जैसे ही बाइक नीचे गिरी तो ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाकर वहां से भाग गए.

इसे भी पढ़ें. आपसी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, दोनों हाथ काटने की कोशिश

पीड़ित ने बताया कि उसने तुरंत जैकेट शर्ट को फाड़ कर आग बुझाई और घर वालों को बुलाया. सूचना मिलने के बाद ग्रामीण थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पीड़ित का आरोप है कि हमलावर पिछले कुछ दिनों में उसकी बेटी के फोटो एडिट करके वायरल करने की धमकियां दे रहा है. पहले उसे समझाया और इसके बाद ग्रामीण पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई थी. इस बात से गुस्साए बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया है.

Last Updated : Jan 7, 2025, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.