बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौके पर दर्दनाक मौत - बांका में सड़क हादसा

Accident In Banka: बांका में सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया और घटनास्थल से फरार हो गया. जिसके बाद युवक के परिजनों ने सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बांका में सड़क दुर्घटना
बांका में सड़क दुर्घटना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 28, 2024, 10:31 AM IST

बांका: बिहार के बांका में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां ट्रक ने एक बाइक सवार को रौंद दिया. इस सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद कोहराम मच गया. शनिवार की देर रात्रि प्रखंड अंतर्गत टेकनी के पास की ये घटना है. आक्रोशित परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर प्रशासन के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया. युवक की पहचान भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के मोदीनगर निवासी सुबोध दास के करीब 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार दास के रूप में हुई जो बाइक से अपने घर जा रहा था.

आक्रोशित परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन:घटना की सूचना के बाद मौके पर मृतक के परिजन पहुंचे और शव से लिपटकर रोने लगे. जिसके बाद देखते ही देखते मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ गई. इसके बाद आक्रोशित मृतक के परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान प्रशासन के विरोध में आधे घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया गया.

परिजनों को कराया गया शांत:सूचना के बाद थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को मुआवजा देने की बात कहकर शांत कराया. इस दौरान आधे घंटे तक भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग के दोनों ओर जाम लगा रहा. वहीं पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि "शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, आवेदन के अनुसार पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है."

पढ़ें-बांका में तेज रफ्तार कार ने मारा धक्का, इलाज के दौरान राहगीर की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details