ETV Bharat / state

UP के तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस बैरियर से टकराई, पुलिसकर्मियों पर लगे गंभीर आरोप - BUS ACCIDENT

तीर्थ यात्रियों की बस बैरियर से टकराई गई. जिसमें कई यात्री घायल हो गए. यात्रियों ने पुलिसकर्मियों ने पैसे वसूलने का लगाया आरोप.

गया में तीर्थ यात्रियों से भरी बस बैरियर से टकराई
गया में तीर्थ यात्रियों से भरी बस बैरियर से टकराई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 14, 2025, 5:35 PM IST

गया: बिहार के गया में यूपी से आ रही तीर्थ यात्रियों से भरी बस बैरियर से टकरा गई. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए. फिलहाल घायल यात्रियों का इलाज बाराचट्टी के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है. बताया जाता है कि यात्री बस उत्तर प्रदेश के मेरठ से खुलकर देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए निकली है. गया के सूर्य मंडल वाहन जांच चौकी पर बैरियर से टकरा गई.

यूपी की बस बैरियर से टकराई: गया स्थित नेशनल हाईवे 2 पर तीर्थ यात्रियों की बस बाराचट्टी थाना अंतर्गत सूर्य मंडल वाहन जांच चौकी के चेक पोस्ट के बैरियर से टकरा गई. बताया जाता है, कि अचानक बैरियर लगाए जाने से यह घटना हुई. यात्रियों का आरोप है कि एक बार बस को जांच कर लेने के बाद वाहन खुला था. लेकिन चंद दूरी पर रहे दूसरे बैरियर पर पैसे वसूलने की मंशा से तैनात जवानों ने अचानक से बैरियर लगा दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई.

हादसे के बाद भीड़
हादसे के बाद भीड़ (ETV Bharat)

घायल यात्रियों को बाराचट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती: घटना की जानकारी के बाद बाराचट्टी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस को यात्रियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. घायल यात्रियों को बाराचट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. यात्रियों ने बताया कि वे यूपी से निकले हैं और विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन करते हुए गया को पहुंचे थे.

पैसे की मांग कर रहे थे तैनात जवान: यात्री राजीव कुमार ने बताया कि हम लोगों ने सूर्य मंडल वाहन जांच चौकी पर वाहन के कागजात दिखाए. इसके बाद आगे बढ़ गए. वहीं, पास में ही रहे दूसरी चौकी के पास परिवहन विभाग के तैनात जवानों ने बस के आगे अचानक से बैरियर खड़ा कर दिया. अचानक बैरियर खड़ा कर दिए जाने से बस बैरियर से टकरा गई. अचानक तेज ब्रेक और इस टक्कर से कई यात्री घायल हो गए.

हादसे के बाद वाहनों की लगी लंबी कतार
हादसे के बाद वाहनों की लगी लंबी कतार (ETV Bharat)

यात्रियों ने किया हंगामा: वही, इस घटना के बाद यात्रियों ने काफी हंगामा किया. यात्रियों ने कहा कि हम लोग किस बात के लिए पुलिसकर्मी को पैसे दे, जब वाहन में सभी कागजात हैं. सब कुछ सही है तो पैसे किस चीज के मांगे जा रहे थे. यदि अचानक से बैरियर नहीं लगाया गया होता, तो यह घटना नहीं होती और कई यात्री घायल नहीं होते. इस घटना से यात्री काफी आक्रोशित दिखे. इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो.

"वाहन के कागजात दिखाने के बाद जाने दिया गया. फिर चंद दूरी पर दूसरे बैरियर पर अचानक से रोका गया. इनका आरोप है कि चेक पोस्ट पर रहे जवान रुपए की मांग कर रहे थे. इसी को लेकर अचानक से बैरियर लगाया था और यह घटना हुई. यात्री बस जिंदल ट्रांसपोर्ट की बताई जाती है." -राजीव कुमार, यूपी के यात्री

ये भी पढ़ें

गया: बिहार के गया में यूपी से आ रही तीर्थ यात्रियों से भरी बस बैरियर से टकरा गई. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए. फिलहाल घायल यात्रियों का इलाज बाराचट्टी के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है. बताया जाता है कि यात्री बस उत्तर प्रदेश के मेरठ से खुलकर देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए निकली है. गया के सूर्य मंडल वाहन जांच चौकी पर बैरियर से टकरा गई.

यूपी की बस बैरियर से टकराई: गया स्थित नेशनल हाईवे 2 पर तीर्थ यात्रियों की बस बाराचट्टी थाना अंतर्गत सूर्य मंडल वाहन जांच चौकी के चेक पोस्ट के बैरियर से टकरा गई. बताया जाता है, कि अचानक बैरियर लगाए जाने से यह घटना हुई. यात्रियों का आरोप है कि एक बार बस को जांच कर लेने के बाद वाहन खुला था. लेकिन चंद दूरी पर रहे दूसरे बैरियर पर पैसे वसूलने की मंशा से तैनात जवानों ने अचानक से बैरियर लगा दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई.

हादसे के बाद भीड़
हादसे के बाद भीड़ (ETV Bharat)

घायल यात्रियों को बाराचट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती: घटना की जानकारी के बाद बाराचट्टी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस को यात्रियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. घायल यात्रियों को बाराचट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. यात्रियों ने बताया कि वे यूपी से निकले हैं और विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन करते हुए गया को पहुंचे थे.

पैसे की मांग कर रहे थे तैनात जवान: यात्री राजीव कुमार ने बताया कि हम लोगों ने सूर्य मंडल वाहन जांच चौकी पर वाहन के कागजात दिखाए. इसके बाद आगे बढ़ गए. वहीं, पास में ही रहे दूसरी चौकी के पास परिवहन विभाग के तैनात जवानों ने बस के आगे अचानक से बैरियर खड़ा कर दिया. अचानक बैरियर खड़ा कर दिए जाने से बस बैरियर से टकरा गई. अचानक तेज ब्रेक और इस टक्कर से कई यात्री घायल हो गए.

हादसे के बाद वाहनों की लगी लंबी कतार
हादसे के बाद वाहनों की लगी लंबी कतार (ETV Bharat)

यात्रियों ने किया हंगामा: वही, इस घटना के बाद यात्रियों ने काफी हंगामा किया. यात्रियों ने कहा कि हम लोग किस बात के लिए पुलिसकर्मी को पैसे दे, जब वाहन में सभी कागजात हैं. सब कुछ सही है तो पैसे किस चीज के मांगे जा रहे थे. यदि अचानक से बैरियर नहीं लगाया गया होता, तो यह घटना नहीं होती और कई यात्री घायल नहीं होते. इस घटना से यात्री काफी आक्रोशित दिखे. इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो.

"वाहन के कागजात दिखाने के बाद जाने दिया गया. फिर चंद दूरी पर दूसरे बैरियर पर अचानक से रोका गया. इनका आरोप है कि चेक पोस्ट पर रहे जवान रुपए की मांग कर रहे थे. इसी को लेकर अचानक से बैरियर लगाया था और यह घटना हुई. यात्री बस जिंदल ट्रांसपोर्ट की बताई जाती है." -राजीव कुमार, यूपी के यात्री

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.